UP Board Result 2019 : इस दिन आएगा हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट
यूपी बोर्ड का रिजल्ट दिल्ली में तैयार किया जा रहा है. बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव की देखरेख में कुछ कंप्यूटर एजेंसियां रिजल्ट को ऑनलाइन अपलोड करने का काम कर रही हैं.
इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में कुल 58 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.
इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में कुल 58 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा करना जा रहा है. रिजल्ट का काउट डाउन शुरू हो चुका है. हालांकि 22 अप्रैल को रिजल्ट आ जाना चाहिए था, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते इसमें देरी हो रही है. इसके बाद बताया गया कि रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. लेकिन जानकार बताते हैं कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट अब 27 अप्रैल को जारी किया जाएगा. हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट एकसाथ घोषित किया जाएगा, इस वजह से यह देरी हो रही है. इसके अलावा शासन स्तर पर रिजल्ट जारी करने को मंजूरी नहीं मिली है.
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में कुल 58 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. 10वीं कक्षा के एग्जाम में 31,95,603 छात्र और इंटर में 26,11,319 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट दिल्ली में तैयार किया जा रहा है. बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव की देखरेख में कुछ कंप्यूटर एजेंसियां रिजल्ट को ऑनलाइन अपलोड करने का काम कर रही हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे चैक करें अपना रिजल्ट
आप हाईस्कूल या इंटर के छात्र हैं और इस बार आपने बोर्ड एग्जाम दिया है तो रिजल्ट देखने के लिए आपको यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
- बोर्ड के पेज पर जाने के बाद 10वीं या 12वीं कक्षा के रिजल्ट पर क्लिक करें.
- रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रोल नंबर, नाम आदि जानकारी उसमें भरनी होगी.
- तमाम जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा.
- अब इस रिजल्ट की कॉपी का एक प्रिंट ले लें.
जी बिजनेस लाइव TV देखें :
एसएमएस से भी देखें रिजल्ट
- 10वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए UP10 स्पेस रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें.
- 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए UP12 स्पेस रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें.
- मैसेज भेजने के लिए ध्यान रखें कि आप एसएसएस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजें.
10:43 AM IST