Amazon Alexa में होगी कर्मचारियों की छंटनी, भारतीय कर्मचारियों पर भी पड़ेगा असर, जानें क्या है वजह
अमेजन (Amazon) भारत सहित अपने एलेक्सा डिवीजन से 'सैकड़ों कर्मचारियों' की छंटनी कर रहा है. कंपनी प्रभावित कर्मचारियों को पैकेज प्रदान कर रही है जिसमें सेपरेशन भुगतान, ट्रांसिशनल स्वास्थ्य बीमा लाभ, बाहरी नौकरी प्लेसमेंट सहायता और नौकरी सर्च करने के लिए भुगतान किया गया समय शामिल है.
Image source: Reuters
Image source: Reuters
Amazon Layoffs 2023: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के बीच, अमेजन (Amazon) भारत सहित अपने एलेक्सा डिवीजन से 'सैकड़ों कर्मचारियों' की छंटनी कर रहा है. अमेजन के ईमेल के अनुसार, कटौती से एलेक्सा के लिए काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों पर असर होगा.
कई सौ कर्मचारियों की छुट्टी
एलेक्सा और फायर टीवी के वाइस प्रेसीडेंट डैनियल रौश ने कहा कि कंपनी कई सौ रोल खत्म कर रही है. हम अपने कुछ प्रयासों को अपनी बिजनेस प्रॉयरटीजी के साथ बेहतर ढंग से संयोजित करने के लिए शिफ्ट कर रहे हैं. हम जानते हैं कि वह ग्राहकों के लिए सबसे अधिक मायने रखता है. इसमें हमारे रिसोर्सेज और जेनेरिक AI पर केंद्रित कोशिशों पर अधिकतम ध्यान देना शामिल है. यह बदलाव हमें अपने कुछ इनीशिएटिव को बंद करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. जिसके परिणामस्वरूप कई सौ रोल समाप्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी अगले सप्ताह भारत में प्रभावित सहकर्मियों के साथ बातचीत करेगी.
पिछले साल डिवाइसेस एंड सर्विसेज डिवीजन में छंटनी की
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजन ने बंद की जा रही पहल के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी. ई-कॉमर्स दिग्गज ने पिछले साल कंपनी-व्यापी कटौती के हिस्से के रूप में अपने डिवाइसेस एंड सर्विसेज डिवीजन में छंटनी की थी. डैनियल रौश ने कहा कि जेनेरेटिव AI में निवेश 'पहले से कहीं अधिक सहज, इंटेलिटेंट और उपयोगी एलेक्सा के लिए हमारे दृष्टिकोण को करीब ला रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मेमों में आगे कहा गया है कि हम अमेरिका और कनाडा में उन सहकर्मियों तक पहुंचेंगे जो इन भूमिकाओं (रोल) में कटौती से प्रभावित हैं. अधिसूचना ईमेल जल्द ही भेजे जाएंगे, और हमें उम्मीद है कि अमेरिका और कनाडा में सभी सूचनाएं आज सुबह (प्रशांत समय) पूरी हो जाएंगी.
प्रभावित कर्मचारियों को पैकेज
कंपनी प्रभावित कर्मचारियों को पैकेज प्रदान कर रही है जिसमें सेपरेशन भुगतान, ट्रांसिशनल स्वास्थ्य बीमा लाभ, बाहरी नौकरी प्लेसमेंट सहायता और नौकरी सर्च करने के लिए भुगतान किया गया समय शामिल है. अमेजन में डिवाइसेस एंड सर्विसेज डिवीजन के प्रभारी डेव लिम्प ने अगस्त में कंपनी छोड़ने की घोषणा की. माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व कार्यकारी पनोस पानाय ने उनका स्थान लिया है. माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व कार्यकारी पनोस पानाय ने उनका स्थान लिया.
08:49 AM IST