Agnipath Scheme: आज से शुरू हो गई आर्मी और नेवी में 'अग्निवीर' भर्ती प्रक्रिया, जानें कहां करना है अप्लाई
Agnipath Scheme: भारतीय सेना और नौसेना में अग्निवीर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 1 जुलाई से शुरू हो चुका है. जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई और क्या है भर्ती प्रोसेस.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Agnipath Scheme: भारतीय सेना के आर्मी और नेवी में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुका है. ऐसे में जो भी युवा इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. इंडियन आर्मी के एयर फोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जून से ही शुरू हो चुका है.
Agnipath Scheme: भर्ती प्रोसेस
भारतीय सेना की नेवी फोर्स में अग्निवीर बनने के लिए इंच्छुक कैंडिडेट्स आज से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें भारतीय नौसेना के ऑफिशियल वेबसाइट (www.joinindiannavy.gov.in) पर विजिट करना होगा. यहां होम पेज पर आपको Join As Agniveer सलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए अप्लाई कर सकते हैं.
Serve the Nation as #Agniveer under the #AgnipathScheme. @adgpi @IAF_MCC @indiannavy pic.twitter.com/qzokMnNR7C
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 22, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे ही कैंडिडेट इंडियन आर्मी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अग्निवीर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
एयर फोर्स के लिए आए इतने एप्लिकेशन
Indian Air Force (IAF) में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जून से खुल चुके हैं. ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक, 29 जून, 2022 तक कुल 2,01,648 लोगों ने इसके लिए अप्लाई किया है. एयर फोर्स में अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 जुलाई, 2022 है.
The numbers are adding up in quantum leaps!
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 29, 2022
201648 future #Agniveers have registered themselves on https://t.co/kVQxOwkUcz as of 29 June 2022.
Aspirants, apply soon.
Registration closes on 05 July 2022. pic.twitter.com/5r6hLugT1i
कौन बनेगा अग्निवीर?
अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) में भर्ती के लिए युवाओं की आयु 17 साल 6 महीने से 21 महीने के बीच होनी जरूरी होगी. युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 साल के लिए आर्म्ड सर्विसेज में सेवा का मौका मिलेगा. सेना के तय नियमानुसार ही भर्ती होगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कितना मिलेगा एनुअल पैकेज?
अग्निवीरों (Agniveer) के लिए सरकार ने एक सेवानिधी (Seva Nidhi) का भी ऐलान किया है. इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपए महीने सैलरी पर नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें EPF/PPF की सुविधा भी मिलेगी. पहले साल अग्निवीर का कुल सालाना पैकेज 4.76 लाख रुपए होगा. चौथे साल तक सैलरी बढ़कर 40 हजार रुपए यानी सालाना पैकेज 6.92 लाख रुपए हो जाएगा.
सैलरी के साथ मिलेंगे ये भत्ते
अग्निवीरों को एनुएल पैकेज के अलावा कुछ भत्ते भी मिलेंगे. इनमें रिस्क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस (Travel allowance) शामिल होंगे. सर्विस के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्ट भी मिलेगा. 'सेवा निधि' पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री होगी. अग्निवीर ग्रेच्युटी (Gratuity) और पेंशन (Pension) का भी फायदा मिलेगा. अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपए का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर भी मिलेगा. सेवा के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी.
02:13 PM IST