7वां वेतन आयोग : हजारों डॉक्टर गए हड़ताल पर, सैलरी बढ़ाने के लिए दिए 24 घंटे
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (19 दिसंबर) सरकारी अस्पतालों में हड़ताल रहेगी. इस हड़ताल में 3000 से ज्यादा डॉक्टर शामिल हैं.
दिल्ली सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं. (फाइल फोटो)
)
दिल्ली सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं. (फाइल फोटो)
09:12 AM IST
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (19 दिसंबर) सरकारी अस्पतालों में हड़ताल रहेगी. इस हड़ताल में 3000 से ज्यादा डॉक्टर शामिल हैं. उनकी मांग 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी बढ़ाने की है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर दिल्ली सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं. बहरहाल, डॉक्टरों ने वेतन की मांग को लेकर दिनभर हड़ताल का निर्णय लिया है.
इस विरोध में दिल्ली सरकार के सभी मेडिकल कॉलेज (जीटीबी, एमएएमसी, अंबेडकर, डीडीयू और संजय गांधी मेमोरियल) के रेजीडेंट डॉक्टर शामिल हैं. डॉक्टरों ने यह चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगों पर तुरंत सुनवाई नहीं हुई तो 20 दिसंबर से अस्पताल की ओपीडी ठप कर देंगे. हालांकि इमरजेंसी सर्विस पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार चोपड़ा ने बताया कि लंबे समय से दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत रेजीडेंट डॉक्टर 7वां वेतन आयोग लागू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसी स्थिति में डॉक्टरों के पास हड़ताल के अलावा अन्य कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है.
TRENDING NOW
)
सालभर से पोर्टफोलियो को लाल कर रहा ये Railway Stock,बाजार खुलते ही हलचल तय, कंपनी ने किया 99 साल का बड़ा सौदा!
)
1 करोड़... 10 साल में SIP से कैसे बनेंगे 'धनवान', इन्वेस्टमेंट से रिटर्न तक का पूरा चार्ट, देखें कैलकुलेशन
)
अब SIP और SIF हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'शहंशाह' है PMS, इन्वेस्टमेंट का ये धांसू ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे आपके होश
)
प्रॉपर्टी में लगाना है पैसा? ये हैं गुड़गांव, नोएडा और दिल्ली के 3 इलाके, तीन गुना तक मिल सकता है रिटर्न
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
डबल तो नहीं... लेकिन अगले कुछ हफ्तों में ये 6 शेयर कराएंगे 'धनवर्षा'! ब्रोकरेज ने टारगेट के साथ बताया क्यों आएगी तेजी?
)
सालभर से रिवर्स गियर में है ये Railway Stock, फिर भी मिल रहे ऑर्डर पर ऑर्डर, हाथ लगा ₹213 करोड़ का प्रोजेक्ट
)
सोमवार को बाजार खुलने के बाद इन शेयरों में करनी है खरीदारी; ब्रोकरेज सुपर बुलिश, बंपर कमाई के लिए नोट करें टारगेट
)
सोमवार को फुल स्पीड में दौड़ेगा ये Railway PSU Stock! कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 4 महीने में 45% चढ़ा शेयर
)
20 साल बाद 1 करोड़ जोड़ भी लिए तो कोई तीर नहीं मारा, जानिए 20, 25 या 30 साल में कितनी रह जाएगी 1 करोड़ की कीमत?
उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को हड़ताल के बाद भी अगर प्रबंधन नीं चेता तो 20 से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. उनका कहना है कि हड़ताल में दिल्ली सरकार के अधीन कॉरपोरेशन और केंद्र सरकार के मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हो सकते हैं.
09:12 AM IST