7th pay commission: BIS में निकली साइंटिस्ट पद पर वैकेंसी, सैलरी होगी 87000/- रुपये
7th pay commission: इन पदों पर निकली सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले गैर आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करनी है. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चालान के जरिये कर सकते हैं.
बीआईएस में काम करने वाले विभागीय कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 50 साल है. (रॉयटर्स)
बीआईएस में काम करने वाले विभागीय कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 50 साल है. (रॉयटर्स)
7th pay commission: अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) भी क्वालिफाई किया है तो आपके लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) में इंजीनियर की सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है. इसमें चुने गए कैंडिडेट को सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के मुताबिक सैलरी मिलेगी, अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 31 मार्च 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - साइंटिस्ट बी
खाली सीटों की संख्या - 150
योग्यता - इंजीनियरिंग, GATE क्वालिफाई
पे स्केल - 87000/- रुपये हर महीने
उम्रसीमा - 30 साल (31 मार्च 2020 के आधार पर जन्मतिथि की गणना होगी)
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 02 मार्च 2020 से
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 31 मार्च 2020
TRENDING NOW
परीक्षा फीस
इन पदों पर निकली सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले गैर आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करनी है. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चालान के जरिये कर सकते हैं. इसके अलावा आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है. इस वैकेंसी में 11 सीटें खास कैटेगरी में रिजर्व हैं.
अप्लाई कहां करें
उम्मीदवार बीआईएस की वेबसाइट www.bis.gov.in के जरिये से 02.03.2020 से 31.03.2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस माध्यम को छोड़कर दूसरे किसी भी माध्यम से एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट चाहें तो अधिक जानकारी के लिए बीआईएस की वेबसाइट https://bis.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं. इस वैकेंसी में आरक्षण नियमों के मुताबिक, योग्य कैंडिडेट को आयुसीमा में छूट दी जाएगी. बीआईएस में काम करने वाले विभागीय कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 50 साल है.
06:19 PM IST