7th Pay Commission: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, हर महीने मिलेगी 21700 रुपए सैलरी
इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने नाविक (Navik) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी में अप्लाई करने की आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी से शुरू हो रही है.
सरकार की ओर से 260 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. (Reuters)
सरकार की ओर से 260 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. (Reuters)
7th Pay Commission: अगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari naukri) की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने नाविक (Navik) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी में अप्लाई करने की आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी से शुरू हो रही है. बता दें कि विभाग ने 260 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. बता दें कि यह वैकेंसी सातवें वेतन आयोग (7th cpc) के तहत निकाली गई हैं.
पद का नाम
बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं
पदों की संख्या
सरकार की ओर से 260 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
TRENDING NOW
चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार joinindiancoastguard.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
जरूरी तारीखें
आवेदन करने की प्रक्रिया 26 जनवरी से शुरू हो रही है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2020 है.
आयु
इस वैकेंसी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए.
उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 22 साल तय की गई है.
इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच साल की छूट दी जाएगी.
इसके अलावा ओबीसी कैटेगिरी के लोगों के लिए तीन साल की छूट दी जाएगी.
12वीं पास के लिए मौका
इस वैकेंसी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं मैथ्स और फिजक्सि सब्जेक्ट के साथ 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए.
मिलेगी इतनी सैलरी
इस वैकेंसी पर उम्मीदवारों को हर महीने 21700 रुपए सैलरी दी जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऐसे होगा चयन
बता दें कि इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन 12वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा. पहले उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित एग्जाम देना होगा. जो कैंडिडेट लिखित एग्जाम में पास होगा उन लोगों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद अंत में चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जो अगस्त 2020 में शुरू होगा.
01:23 PM IST