7वां वेतन आयोग नहीं OPS के लिए इन 20 लाख कर्मचारियों ने भरी हुंकार, 1 हफ्ते तक करेंगे हड़ताल
यूपी में पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाली को लेकर राज्य कर्मचारी संगठनों की आज से महाहड़ताल शुरू हो गई है. इसे रेलवे कर्मचारियों ने भी समर्थन दिया है.
कर्मचारी संगठनों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन नीति को लेकर जल्द फैसला नहीं किया तो लाखों रेल कर्मचारी भी देशभर में हड़ताल करेंगे. (फोटो : PTI)
कर्मचारी संगठनों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन नीति को लेकर जल्द फैसला नहीं किया तो लाखों रेल कर्मचारी भी देशभर में हड़ताल करेंगे. (फोटो : PTI)
यूपी में पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाली को लेकर राज्य कर्मचारी संगठनों की आज से महाहड़ताल शुरू हो गई है. इसे रेलवे कर्मचारियों ने भी समर्थन दिया है. कर्मचारी संगठनों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन नीति को लेकर जल्द फैसला नहीं किया तो लाखों रेल कर्मचारी भी देशभर में हड़ताल करेंगे और रेलवे का चक्का जाम करेंगे, जिससे रेलवे का कामकाज प्रभावित होगा.
पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर यूपी के 150 संगठनों के 20 लाख से ज्यादा कर्मचारी व शिक्षक करीब आज से करीब 1 हफ्ते तक हड़ताल करेंगे. सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए महाहड़ताल को गैर कानूनी घोषित कर उस पर एस्मा लगा दिया है, लेकिन कर्मचारियों ने कहा है कि वे प्रदेश में लागू एस्मा से से डरेंगे नहीं.
मंगलवार (05 फरवरी) को लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में ‘एक ही मिशन-पुरानी पेंशन’ की तख्तियां लेकर बाइक रैली निकाली और दफ्तरों का भ्रमण कर कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया था. हड़ताल के लिए नेताओं का संकल्प देख दोपहर तक तय हो गया था कि सरकार चाहे जो रोक लगाए, लेकिन हड़ताल होगी.
TRENDING NOW
सरकार ने हड़ताल न होने के लिए पूरा अमला लगाया था. हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि हड़ताल चलने तक न तो वे चुनाव से संबंधित काम करेंगे. साथ ही शिक्षकों ने कहा था कि वे परीक्षा ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से ही शुरू हो रही हैं, जबकि कर्मचारी 6 फरवरी से हड़ताल पर चले गए हैं.
पुरानी पेंशन की मांग कर रहे यूपी के एक अन्य संगठन S4 के संयोजक आरके वर्मा ने कहा कि उनका गुुुट इस हड़ताल का समर्थन नहीं कर रहा है.
01:28 PM IST