7वां वेतन आयोग : केंद्रीय कर्मचारियों को अब मिलेगा बड़ा तोहफा, 3 साल में होगा सबसे ज्यादा फायदा
केंद्र सरकार ने त्योहार से पहले रेलवे के करीब 12 लाख कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को 78 दिन के बोनस को मंजूरी दे दी. अब केंद्रीय कर्मचारियों को DA (महंगाई भत्ते) में बढ़ोतरी के ऐलान का इंतजार है.
इस बार सरकार DA में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करेगी. (Dna)
इस बार सरकार DA में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करेगी. (Dna)
केंद्र सरकार ने त्योहार से पहले रेलवे के करीब 12 लाख कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को 78 दिन के बोनस को मंजूरी दे दी. अब केंद्रीय कर्मचारियों को DA (महंगाई भत्ते) में बढ़ोतरी के ऐलान का इंतजार है. जानकारों की मानें तो DA में बढ़ोतरी का ऐलान दुर्गा पूजा पर होगा. एजी ऑफिस ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने 'जी बिजनेस' डिजिटल को बताया कि सरकार दुर्गा पूजा से ऐन पहले DA बढ़ाने का ऐलान करेगी.
हरिशंकर तिवारी ने कहा कि अमूमन हर साल ऐसा ही होता आया है. सरकार दुर्गा पूजा को बेस मानकर चलती है और उसी दौरान DA बढ़ाने का ऐलान होता है. पिछले साल लोकसभा चुनाव के कारण DA का ऐलान पहले कर दिया गया था. सरकार ने अगस्त अंत में ही इसमें बढ़ोतरी की थी.
कितना बढ़ेगा DA
इस बार सरकार DA में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करेगी. इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीना तक बढ़ जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्यों बढ़ेगा इतना DA
जनवरी से जून 2019 के बीच AICPI के आंकड़ों में महंगाई काफी बढ़ी है. हरीशंकर तिवारी ने बताया कि जून का DA 17.09% रहा है जबकि जनवरी में यह 13.39 प्रतिशत था. दिसंबर में यह और कम था. इसीलिए सरकार ने जनवरी 2019 से DA में 3% की बढ़ोतरी की थी.
3 साल में होगा सबसे ज्यादा फायदा
सरकार हर छह महीने पर AICPI के आंकड़ों के हिसाब से DA बढ़ाती है. जनवरी से जून 2019 में AICPI इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. DA 5 फीसदी बढ़ने से इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को 3 साल में सबसे ज्यादा हाइक मिलेगा. अभी सरकारी कर्मचारियों का DA 12 प्रतिशत है.
ऐसे कैलकुलेट होता है DA
> जून 2019 : AICPIN-316
> कुल 12 महीने : 3673 (301+301+301+302+302+301+307+307+309+312+314+316)/12)-(261.4)*100/ 261.4)
> अनुमानित DA : 17%
05:06 PM IST