7वां वेतन आयोग : केंद्र सरकार अपने हजारों कर्मचारियों को देगी 9000 रुपए बोनस
केंद्र सरकार ने इंडियन आर्मी की मददगार टुकड़ी आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प (AOC) के सिविल कर्मचारियों को 40 दिन का बोनस देने की मंजूरी दी है. यह बोनस 2018-19 के लिए है.
इस स्कीम का नाम प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) है. (Dna)
इस स्कीम का नाम प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) है. (Dna)
केंद्र सरकार ने इंडियन आर्मी की मददगार टुकड़ी आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प (AOC) के सिविल कर्मचारियों को 40 दिन का बोनस देने की मंजूरी दी है. यह बोनस 2018-19 के लिए है. इसमें ग्रुप B, ग्रुप C और ग्रुप D के हजारों नॉन गजटेड सिविल कर्मचारी शामिल हैं, जिन्हें 9000 रुपए से अधिक बोनस मिलेगा. इस स्कीम का नाम प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) है. यह टुकड़ी देश के लगभग हर राज्य में मौजूद है.
सरकारी आदेश के मुताबिक PLB उन कर्मचारियों को दिया जाता है जो वर्कशॉप या फैक्ट्री इस्टेब्लिशमेंट में काम करते हैं. AOC में 1983 से PLB दिया जा रहा है. यह कर्मचारियों के काम के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है. आदेश की कॉपी 'जी बिजनेस' डिजिटल के पास है.
क्या है फॉर्मूला
ग्रुप B, ग्रुप C और ग्रुप D के PLB की कैलकुलेशन सीलिंग 7000 रुपए है. यानि (7000X40/30.4)=9210.5 रुपए बोनस मिलेगा. इस फॉर्मूले में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैजुअल वर्कर को अलग PLB
कैजुअल वर्कर का PLB अलग है. इसका कैलकुलेशन सीलिंग 1200 रुपए प्रति माह है. इसे (1200X40/30.4) फॉर्मूले पर कैलकुलेट किया जाता है. अगर भत्ते 1200 रुपए प्रति माह से कम है तो फिर PLB महीने के हिसाब से कैलकुलेट होगा. आदेश के मुताबिक PLB का खर्च संबंधित विभाग उठाएगा. उन्हें इस कारोबारी साल के लिए जो भी बजट दिया गया है, इसका खर्च उसी में से निकाला जाएगा.
रेलवे ने पहले दिया बोनस
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने नॉन गजटेड इम्प्लॉइज को त्योहार से पहले बोनस देने का ऐलान किया था. उन्हें 78 दिन के बोनस के रूप में 17951 रुपए दिए जाएंगे.
12 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा
इस बोनस का लाभ इंडियन रेलवे के करीब 12 लाख नॉन गजटेड कर्मचारियों को होगा. लेकिन रेलवे यूनियन इसे कम बताती हैं. रेलवे बीते 7 साल से यही बोनस बांट रहा है.
04:07 PM IST