7th Pay Commission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने का शानदार मौका, हर महीने मिलेगी 57,700 रुपये सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चुने गए कैंडिडेड्ट को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, 57,700 रुपये प्रतिमाह तक का वेतनमान दिया जाएगा.
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक वेतन और भत्ते दिए जाएंगे.
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक वेतन और भत्ते दिए जाएंगे.
7th Pay Commission: आप शिक्षा से जुड़कर सरकारी नौकरी में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 28 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
ये पोस्ट दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीवेंकटेश्वर कॉलेज के लिए हैं और इच्छुक कैंडिडेट्स श्रीवेंकटेश्वर कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.svc.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है. खास बात ये है कि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक वेतन और भत्ते दिए जाएंगे. कॉलेज ने विभिन्न विषयों के लिए 89 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं.
श्रीवेंकटेश्वर कॉलेज (Sri Venkateswara College) में असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 55% अंकों के साथ अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना अनिवार्य है. कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कैंडिडेट्स को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त समान परीक्षा में पास होना जरुरी है.
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चुने गए कैंडिडेड्ट को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक, 57,700 रुपये प्रतिमाह तक का वेतनमान दिया जाएगा.
श्रीवेंकटेश्वर कॉलेज (Sri Venkateswara College) में बायो-कैमिस्ट्री के लिए 1 पोस्ट, बॉटनी (Botany) के लिए 9 पोस्ट, कैमिस्ट्री के लिए 13, कॉमर्स के लिएल 11, अर्थशास्त्र के लिए 5, इलेक्ट्रोनिक्स के लिए 6, अंग्रेजी के लिए 4, इतिहास के लिए 7, संस्कृत के लिए 3 और गणित के लिए 7 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं. इस तरह कॉलेज ने कुल 89 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये की एप्लीकेशन फीस भी ऑनलाइन ही जमा करनी होगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा. इन पदों पर आरक्षण नियमानुसार रहेगा और आयु में छूट की नियमानुसार दी जाएगी. इन पदों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए श्रीवेंकटेश्वर कॉलेज लिंक से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
11:38 AM IST