गर्मियों में घूमने का मजा हो सकता है फीका, Airline कर सकती है किराए में बेतहाश बढ़ोतरी
इस बार गर्मी की छुट्टियों में अगर आप परिवार संग शहर से बाहर घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. नकदी संकट से जूझ रही Jet airways के आधे से ज्यादा विमान ग्राउंडेड हैं.
यह दिक्कत जल्द खत्म होने वाली नहीं बल्कि गर्मियों यानी पीक सीजन में और बढ़ेगी. (Reuters)
यह दिक्कत जल्द खत्म होने वाली नहीं बल्कि गर्मियों यानी पीक सीजन में और बढ़ेगी. (Reuters)
इस बार गर्मी की छुट्टियों में अगर आप परिवार संग शहर से बाहर घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. नकदी संकट से जूझ रही Jet airways के आधे से ज्यादा विमान ग्राउंडेड हैं. इसके अलावा DGCA ने बोइंग विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है. इससे मौजूदा समय में हवाई यात्रियों को बड़ी दिक्कत उठानी पड़ रही है. जानकारों का कहना है कि यह दिक्कत जल्द खत्म होने वाली नहीं बल्कि गर्मियों यानी पीक सीजन में और बढ़ेगी. अगर फ्लाइट मिलती भी है तो किराया काफी ज्यादा हो सकता है.
मुंबई एयरपोर्ट पर चल रहा काम
मुंबई एयरपोर्ट पर मरम्मत काम चल रहा है. इस कारण उस ओर जाने वाली कई फ्लाइट पहले से कैंसिल चल रही हैं. गर्मियों में अधिकतर लोग मुंबई या गोवा घूमने की योजना बनाते हैं. लेकिन इस बार उन्हें अपना प्लान चेंज करना पड़ सकता है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कारण वैकेशंस में एयरलाइन इंडस्ट्री के साथ-साथ हॉस्पिटेलिटी और टूरिज्म उद्योग को झटका लग सकता है. क्योंकि पर्यटकों की संख्या गिरने की आशंका है.
16 फीसदी घटे विमान
दिसंबर से अब तक विमानों की संख्या में 16 फीसदी की गिरावट आई है. अक्टूबर तक भारत में मंथली एयर पैसेंजर ग्रोथ 20 प्रतिशत थी, जो फरवरी में गिरकर 7 प्रतिशत पर आ गई है. घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में अक्टूबर से अब तक बड़ी गिरावट आई है. उस समय जो आंकड़ा 11.85 मिलियन था वह अब 11.35 मिलियन हो गया है.
TRENDING NOW
जेट एयरवेज से गिरा ट्रैफिक
जानकार जेट की परेशानी से यात्रियों की संख्या में 2 फीसदी और गिरावट आने की आशंका जता रहे हैं. चुनाव बाद यात्रियों की संख्या में और गिरावट आएगी.
11.4 अरब डॉलर का उद्योग
भारतीय विमानन उद्योग 11.4 अरब डॉलर का है. जेट एयरवेज फिलहाल न के बराबर फ्लाइट ऑपरेट कर रही है. उसके कर्जदाता उसके रिवाइवल के लिए योजना तैयार कर रहे हैं. उसके पास परिचालन में 119 विमान थे, जो संख्या घटकर 15 पर आ गई है.
किराए में बढ़ोतरी
एक यात्री ने बताया कि उसे दिल्ली से कश्मीर का जो टिकट 4 हजार रुपए में मिल जाता था, वह 6.5 हजार का पड़ा. एक अन्य यात्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रूट पर भी किराया काफी बढ़ गया है.
01:01 PM IST