शाओमी ने रेडमी सीरीज में उतारे 3 नए फोन, जानिए क्या है कीमत और फीचर
शाओमी इंडिया ने किफायती रेडमी सीरीज में बुधवार को 3 नए डिवाइस लांच किए, जिसमें रेडमी 6, रेडमी 6ए और रेडमी 6 प्रो शामिल है.
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली : चीनी हैंडसेट निर्माता शाओमी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी किफायती रेडमी सीरीज में बुधवार को तीन नए डिवाइस लांच किए, जिसमें रेडमी 6, रेडमी 6ए और रेडमी 6 प्रो शामिल है. रेडमी 6 मी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर 10 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये तथा 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह डिवाइस दो महीनों के लिए शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. इसमें हेलियो पी22 चिपसेट 12एनएम प्रोसेसर के साथ है जो 28एनएम चिपसेट की तुलना में 48 फीसदी कम ऊर्जा की खपत करता है. रेडमी 6 में 5.45 इंच का स्क्रीन है, जो 18:9 एसपैक्ट रेशियो की फुल एचडी प्लस डिस्पले से लैस है. इसका पिछला हिस्सा पॉलीकार्बोनेट से बना है, जो धातु जैसा महसूस होता है.
शाओमी इंडिया के प्रमुख (कैटेगरी और ऑनलाइन सेल्स) रघु रेड्डी ने कहा, "अपने खंड में 12 एनएम आर्किटेक्टर वाला इकलौता स्मार्टफोन होने के नाते हमें उम्मीद है कि रेडमी 6ए और रेडमी 6 अपने प्रदर्शन के साथ अपनी पिछली पीढ़ी का बेहतर ढंग से स्थान लेंगे." रेड्डी ने कहा, "रेडमी 6 प्रो एआई ड्युअल कैमरा तथा विस्मयकारी दो दिन की बैटरी क्षमता से लैस है, जो श्याओमी द्वारा ईमानदार कीमत पर सर्वश्रेष्ठ स्पेशिफिकेशन मुहैया कराने का एक और सबूत है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है. रेडमी 6 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ एआई ड्युअल कैमरा और 4000 एमएएच की बैटरी है. इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है. इसकी बिक्री 11 सितंबर से मी डॉट कॉम और अमेजन पर शुरू होगी.
इनपुट एजेंसी से
07:55 PM IST