इस राष्ट्राध्यक्ष के Tweet पर उद्योपति आनंद महिंद्रा ने क्यों कहा- ये शर्मिंदगी वाली बात है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को भेजे गए एक गिफ्ट को देखकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा कहा कि ये शर्मिंदगी वाली बात है क्योंकि उनका कहना था कि मून इस जैकेट में सभी भारतीयों के मुकाबले अधिक अच्छे दिख रहे थे.
आनंद महिंद्रा ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहते हैं और वो पीएम मोदी के प्रशंसक हैं.
आनंद महिंद्रा ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहते हैं और वो पीएम मोदी के प्रशंसक हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को भेजे गए एक गिफ्ट को देखकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा कहा कि ये शर्मिंदगी वाली बात है क्योंकि उनका कहना था कि मून इस जैकेट में सभी भारतीयों के मुकाबले अधिक अच्छे दिख रहे थे.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने बुधवार को ट्वीट करके बताया, 'मेरी भारत यात्रा के दौरान, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह इन जैकेट में लाजवाब लगते हैं, और उन्होंने उन्हें विधिवत मेरे लिए भेज दिया, सभी मेरे साइज के अनुसार सिली गई हैं. मैं उन्हें इस सद्भाव के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा.' इस ट्वीट के साथ उन्होंने 'मोदी जैकेट' में अपनी दो तस्वीरें भी पोस्ट की.
Prime Minister @narendramodi of India sent me some gorgeous garments. These are modernized versions of traditional Indian costume, known as the ‘Modi Vest’, that can also be worn easily in Korea. They fit perfectly. pic.twitter.com/3QTFIczX6H
— 문재인 (@moonriver365) October 31, 2018
उन्होंने इन जैकेट की तारीफ करते हुए लिखा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे लिए कुछ शानदार कपड़े भेजे हैं. ये भारतीय परंपरागत परिधान का आधुनिक संस्करण है, जिसे 'मोदी जैकेट' के मान से जाना जाता है, इन्हें कोरिया में भी आसानी से पहना जा सकता है.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आनंद महिंद्र का ट्वीट
इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'राष्ट्रपति मून ये शर्मिंदी भरा है: आप जैकेट में हम सभी भारतीयों के मुकाबले कहीं ज्यादा अच्छे लग रहे हैं!' दरअसल महिंद्रा मून की तारीफ कर रहे थे और उनका कहना था कि वह इस जैकेट में बहुत अच्छे लग रहे हैं. कहीं न कहीं उनका भारत के पुरुषों पर एक तंज भी था, जो भारतीय परिधानों को सिर्फ होली-दिवाली पर पहनने की चीज मानते हैं.
President Moon @moonriver365 This is embarrassing: you are looking far better in this vest than all of us Indians!👏👏👏😊👍🏽👍🏽👍🏽 https://t.co/inMrY0Iyd8
— anand mahindra (@anandmahindra) October 31, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने भी मून द्वारा उनके उपहार को इतनी गर्मजोशी के साथ स्वीकार करने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा 'ये देखकर खुशी है कि मेरे मित्र राष्ट्रपति मून भारतीय जैकेट में बेहतरीन दिख रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि भारत के लोगों द्वारा दिया गया ये साधारण उपहार हमेशा राष्ट्रपति के दिल के करीब रहेगा.'
12:53 PM IST