क्या होता है E-EPIC वोटर कार्ड, क्या हैं इसके फायदे और कहां होता है इसका इस्तेमाल ?
E-EPIC वोटर आईडी कार्ड हर तरह से सुरक्षित है. इसे आसानी से कोई एडिट नहीं कर सकता, न ही इसे कोई हैक कर सकता है. यानी इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर सकता.
क्या होता है E-EPIC वोटर कार्ड, क्या हैं इसके फायदे और कहां होता है इसका इस्तेमाल ? (India.com)
क्या होता है E-EPIC वोटर कार्ड, क्या हैं इसके फायदे और कहां होता है इसका इस्तेमाल ? (India.com)
अगर आप भारतीय नागरिक हैं, तो वोटर आईडी की महत्ता को अच्छी तरह से समझते होंगे. वोटर आईडी काफी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक माना जाता है. वोटिंग करने की अनुमति देने के साथ ये पहचान पत्र के तौर पर भी काम करता है. लेकिन जिस तरह से हर चीज डिजिटल होती जा रही है, उसी तरह चुनाव आयोग ने वोटर आईडी का भी डिजिटल संस्करण पेश किया है, वो है E-EPIC. आइए आपको बताते हैं कि ई-ईपीआईसी के क्या फायदे हैं और इसका कहां-कहां इस्तेमाल किया जा सकता है.
बहुत सुरक्षित दस्तावेज है E-EPIC
E-EPIC वोटर आईडी कार्ड का पीडीएफ है, जो हर तरह से सुरक्षित है. इसे आसानी से कोई एडिट नहीं कर सकता, न ही इसे कोई हैक कर सकता है. यानी इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर सकता. जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, उनकी व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए भी इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसकी खासियत ऐसी है कि अपने मोबाइल फोन में इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. फिर उसे कहीं भी, कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कहां-कहां कर सकते हैं इस्तेमाल
E-EPIC वोटर आईडी कार्ड उतना ही मान्य है, जितना वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी होती है. प्रॉपर्टी खरीदने लोन लेने से लेकर कई सरकारी और निजी योजनाओं में जहां भी आप प्लास्टिक वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, वहां-वहां आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा पते के सत्यापन के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है. E-EPIC वोटर आईडी को मोबाइल फोन या डिजिलॉकर में सहेज कर रखा जा सकता है. इसके बाद आपको पर्स में वोटर आईडी कार्ड लेकर कहीं जाने की जरूरत नहीं.
कैसे करें डाउनलोड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
E-EPIC वोटर आईडी को आप वोटर पोर्टल वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ पर जाकर या फिर एनवीएसपी वेबसाइट https://nvsp.in/ पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. https://nvsp.in/ से डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करें और Download e-EPIC card पर क्लिक करें. अगर आप नए यूजर हैं तो आपको पहले
खुद को रजिस्टर्ड करना होगा और इसके बाद लॉग इन करके e-EPIC Download कर सकते हैं.
04:34 PM IST