Weather Update: अगले कुछ दिन उत्तर भारत के इन राज्यों में चलेगी शीतलहर, बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिन उत्तरा भारत के ज्यादातार हिस्सों, खासतौर पर पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh ), दिल्ली (Delhi), और राजस्थान (Rajasthan) में शीतलहर महसूस की जाएगी. ठंडी हवाएं चलने वे ठिडुरन महसूस की जाएगी.
अगले 24 घंटे में इन राज्यों में चलेगी शीतलहर (फाइल फोटो)
अगले 24 घंटे में इन राज्यों में चलेगी शीतलहर (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिन उत्तरा भारत के ज्यादातार हिस्सों, खासतौर पर पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh ), दिल्ली (Delhi), और राजस्थान (Rajasthan) में शीतलहर महसूस की जाएगी. ठंडी हवाएं चलने वे ठिडुरन महसूस की जाएगी.
यहां घना कोहरा रहेगा
रिपोर्ट के मुताबिक meteorological conditions को देखते हुए अगले कुछ दिन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंड़ीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, असम, मेघालय और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. राजस्थान में भी अगले पांच दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना बनी हुई है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से पर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. साथ ही अरब सागर और इंडियन ओशियन से लगे कुछ हिस्से में एक कदम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, विदर्भ और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम में इस बदलाव से इन इलाकों में ठंड बढ़ेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
24 दिसम्बर को गिर सकते हैं ओले
24 दिसम्बर को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है. ऐसे में इन इलाकों में अगर ओले गिरते हैं तो फसलों को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है.
दिल्ली में काफी ठंडा रहेगा दिन
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में काफी ठंड रहने वाली है. सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. वहीं दिन में हवा चलने से ठंड ज्यादा महसूस की जाएगी. अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सिसय और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री के करीब रहेगा.
10:29 AM IST