Weather Update: उत्तर भारत के इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, यहां होगी बारिश
मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 25 दिसम्बर बुधवार को उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शीतलहर चलेगी और यहां कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी.
उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड (फाइल फोटो)
उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 25 दिसम्बर बुधवार को उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शीतलहर चलेगी और यहां कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी. वहीं बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी दिन काफी ठंडा रहेगा. पहाड़ो में पड़ी बर्फ के गलने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है.
इन राज्यों में होगा घना कोहरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश ( East Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), बिहार (Bihar) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा दर्ज किया जाएगा. हिमांचल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हिमालय के कई अन्य हिस्सों में भी धना कोहरा रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई हिस्सों में अगले 4 दिनों तक घना कोहरा बना रहने की संभावना बनी हुई है. देश के पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में भी कुछ जगहों पर घना कोहरा होने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश की है संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके चलते 25 दिसम्बर को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और कर्नाटक के तटीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. कई जगहों पर शीतलहर महसूस की जाएगी. इससे लोगों को ठंड अधिक महसूस होगी. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
12:35 PM IST