Weather Update: शीतलहर ने समूचे उत्तर भारत को जकड़ा, पूरे हफ्ते ऐसा ही बना रहेगा मौसम
पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण समूचे उत्तर भारत (North India) को शीतलहर ने जकड़ लिया है. दिल्ली, NCR, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा समेत सभी उत्तरी राज्यों में घने कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलने से पारा काफी नीचे चला गया है.
दूरदराज के इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. (dna)
दूरदराज के इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. (dna)
पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण समूचे उत्तर भारत (North India) को शीतलहर ने जकड़ लिया है. दिल्ली, NCR, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा समेत सभी उत्तरी राज्यों में घने कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलने से पारा काफी नीचे चला गया है. दिल्ली में तापमान 5 डिग्री से भी नीचे आ गया है. मौसम विभाग (IMD) ने दिसंबर अंत तक ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान है.
राजस्थान में शीतलहर जारी है और मौसम विभाग ने इस स्थिति के शनिवार तक बने रहने की चेतावनी दी है. शीतलहर से प्रभावित जिलों में चुरू, अलवर, दौसा, सीकर, झुंझुनू, भरतपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर शामिल हैं.
राज्य के उत्तरी भागों में अलग-अलग स्थानों (ठंड के दिन से लेकर गंभीर ठंड के दिन) में पिछले एक सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 5-8 डिग्री कम दर्ज किया गया है. 14-15 दिसंबर के बाद से गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू और अलवर जिलों के दूरदराज के इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जो जारी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर प्रदेश में राज्य की राजधानी लखनऊ में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. यहां न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री और अधिकतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लखनऊ में इस साल कड़ाके की ठंड से स्थिति सबसे बदतर है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि राज्य में बीते 24 घंटों में ठंड से 13 मौतें हो चुकी हैं.
मौसम अधिकारियों ने तीन दिन में तापमान में और गिरावट आने का अनुमान जाहिर किया है. एक अधिकारी ने कहा, "शुक्रवार को अत्यधिक ठंड रह सकती है और अगले कुछ दिनों में इसमें किसी सुधार की उम्मीद नहीं है. नए साल की पूर्व संध्या पर बारिश होने की संभावना है."
यहां वायु-गुणवत्ता सूचकांक 309 है, जो कि बेहद खराब स्थिति में आता है और यह यहां की परिस्थिति को और भी बदतर बनाता है. यहां 29 दिसंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और कार्यालयों में भी उपस्थिति में भारी गिरावट आई है.
03:36 PM IST