Weather Alert: आफत की बारिश बनकर आया Monsoon, मौसम विभाग ने जारी किया इन राज्यों के लिए Orange Alert
Weather Alert: मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा समेत कई राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां देखिए बारिश को लेटेस्ट अलर्ट.
(Sourec: Reuters)
(Sourec: Reuters)
Weather Alert: पिछले कुछ दिनों नें महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और गुजरात समेत कई राज्यों में मानसून आ चुका है. मुंबई और उसके आस-पास में पिछले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश हुई. मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार तक और अधिक बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही कई राज्यों में बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है. IMD ने ओडिशा समेत कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. ऐसे में आने वाले कुछ समय में ओडिशा, झारखंड, असम, उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र समेत भारत के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली और मुंबई में एक साथ आया मानसून
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में रविवार को मानसून एक साथ आया जो कि 21 जून, 1961 के बाद पहली बार हुआ है. मौसम विभाग ने कहा कि जहां राजधानी में मानसून समय से दो दिन पहले आया है वहीं वित्तीय राजधानी में इसने दो सप्ताह की देरी के बाद दस्तक दी है.
Warning of the day. #India #IMD #thunderstorms #Weather #WeatherUpdate @moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts @ndmaindia pic.twitter.com/iZBBzJVZAi
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 25, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IMD के मुंबई केंद्र की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा कि पिछले 24 घंटों में मुंबई शहर में मध्यम बारिश हुई जबकि उपनगरों में भारी बारिश दर्ज की गई. कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हुई. BMC के एक प्रवक्ता ने कहा कि समुद्र के किनारे बसे शहर, पूर्वी और पश्चिमी उपनगर में सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे पूर्व क्रमश: 31 मिलीमीटर, 54 मिलीमीटर और 59 मिलीमीटर औसतन बारिश हुई.
उन्होंने कहा कि IMD ने आगामी 24 घंटों में शहर और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. उसके मुताबिक इस दौरान कभी-कभी बहुत तेज बारिश भी हो सकती है. सीआर के प्रवक्ता ने कहा कि ठाणे के करीब बदलापुर और अंबरनाथ खंड पर एक मालगाड़ी इंजन में खराबी के कारण करीब सुबह आठ बजकर 40 मिनट से खड़ी है.
भारी बारिश से ठाणे में कुआं धंसा, कोई घायल नहीं
भारी बारिश से ठाणे में धंसी सड़क
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश से सोमवार को सुबह एक कुआं और उसके आसपास की जगह धंस गई. नगर निगम ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख यासिन तडवी ने कहा कि मुंबई इलाके के जीवन बाग में हुई इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जब कुआं धंसा तो वहां पास में खड़ा एक दोपहिया वाहन भी उसमें गिर गया. ठाणे शहर और उसके आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई.
दिल्ली में सुहावनी सुबह, दिन में हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में सोमवार को सुबह मौसम सुहावना रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में शहर में दो मिलीमीटर बारिश हुई. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत रहा. IMD ने दिन में शहर में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. अधिकतम तापमान के 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.
शिमला में भारी बारिश से फंसे सैलानी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के औट में भीषण बारिश से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग अवरुद्ध होने से यहां सैकड़ों यात्री फंस गए. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारी बारिश के कारण औट के करीब खोतीनाला में पंडोह-कुल्लु मार्ग पर अचानक बाढ़ आ गई. बाढ़ के कारण यात्री रविवार शाम से फंसे हुए हैं. मंडी प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत का कार्य जारी है और मार्ग से बड़े पत्थरों को हटाने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि चंडीगड़ को मनाली से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-21 लगभग सात से आठ घंटों में यातायात के लिए बहाल हो जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि सड़क खुलने से पहले मंडी की ओर यात्रा ना करें.
पंजाब और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में हुई बारिश
पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में हरियाणा के रोहतक में 96.3 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं नारनौल में 24 मिलीमीटर, करनाल में 22.1 मिलीमीटर, कुरुक्षेत्र में 19.5 मिलीमीटर, गुरुग्राम में 9.5 मिलीमीटर, अम्बाला में 7.4 मिलीमीटर, सिरसा में 4.9 मिलीमीटर और भिवानी में 1.7 मिलीमीटर बारिश हुई. पंजाब के अमृतसर में सबसे अधिक 113.2 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके बाद गुरदासपुर में 26.7 मिलीमीटर, फरीदकोट में 24.8 मिलीमीटर, फिरोजपुर में 16 मिलीमीटर और पठानकोट में 14.1 मिलीमीटर बारिश हुई.
राजस्थान में कई जगह भारी बारिश और बिजली गिरने से चार की मौत
दक्षिण पश्चिम मानसून के रविवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रवेश के साथ उदयपुर, कोटा, बीकानेर और जयपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में अब तक पाली, चित्तौड़गढ़ और बारां जिलों में चार लोगो की मौत हो गई, वहीं चार अन्य लोग घायल हो गये.
IMD के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह तक अलवर के कठूमर में 10 सेंटीमीटर, राजसमंद के खमनौर में 10 सेंटीमीटर, झुंझुनूं के सूरजगढ में 8 सेंटीमीटर, अलवर के थानागाजी में 8 सेंटीमीटर, चित्तोडगढ के भैंसरोडगढ़ में 7 सेंटीमीटर, सीकर के अजीतगढ़ में 7 सेंटीमीटर, कोटा में 7 सेंटीमीटर, कोटा के रामगंज मंडी में 7 सेंटीमीटर, अलवर के कोटकासिम में 6 सेंटीमीटर और दौसा के बसवार में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि पाली में रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से दिनेश (21) नामक युवक की मौत हो गई.
अलर्ट पर हैं ये क्षेत्र
मौसम केन्द्र जयपुर के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. विभाग ने अजमेर, भीलवाडा, टोंक सहित कुछ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:26 PM IST