Weather update: 2020 में ज्यादा सताएगी गर्मी, अधिकतम तापमान में होगी बढ़ोतरी
IMD forecast: ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च, अप्रैल और मई के दौरान उत्तर-पश्चिमी, पश्चिमी और मध्य भारत और कुछ भागों में तापमान थोड़ा अधिक रह सकता है.
दुनियाभर के तापमान में भी इस साल बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. (रॉयटर्स)
दुनियाभर के तापमान में भी इस साल बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. (रॉयटर्स)
Weather update: लंबे समय तक ठंड के बाद देश के कई इलाकों में इस साल गर्मी अधिक पड़ेगी. ताजा अनुमान में कहा गया है कि इस साल गर्मी के मौसम में तापमान (Summer temperature) सामान्य से अधिक रहेगा. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने कहा है कि इस साल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश में मार्च से लेकर मई तक औसतन अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने वाला है. आईएएनएस की खबरों के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गर्मी में औसतन अधिकतम तापमान 0.5-1 डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है.
मौसम विभाग ने जारी अपने बयान में कहा है कि इन इलाकों में औसतन न्यूनतम तापमान (Average minimum temperature) में भी इतने डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. साल 2016 से भारतीय मौसम विभाग हर साल गर्मी और सर्दी के मौसम को लेकर तापमान और दूसरी पूर्वानुमान जारी करता है. यह पुर्वानुमान, मंत्रालय (Ministry of earth science) के मॉनसून मिशन प्रोजेक्ट के मॉनसून मिशन कपल्ड फोरकास्टिंग सिस्टम (MMCFS) पर आधारित है. ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च, अप्रैल और मई के दौरान उत्तर-पश्चिमी, पश्चिमी और मध्य भारत और कुछ भागों में तापमान थोड़ा अधिक रह सकता है.
खबरों में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में ठंड खत्म होने के कगार पर है और जल्द ही कुछ दिनों में गर्मी में बढ़ोतरी होगी. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. अनुमान है कि मई-जून में इस साल तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दुनिया के तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार
दुनियाभर के तापमान में इस साल बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के मौसम विभाग का कहना है कि इस साल गर्मी अधिक पड़ेगी और साथ ही अगले पांच साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने के आसार हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसमें कहा गया है कि साल 2020 से 2024 के दौरान तापमान हर साल 1.06 डिग्री से 1.62 डिग्री सेल्सियस की स्पीड से बढ़ेगा. साल 2015 से 2019 के बीच तापमान में 1.09 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान साल 2016 अभी तक का सबसे ज्यादा गर्म साल रिकॉर्ड किया गया था.
11:33 AM IST