Weather Update : उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के साथ छाएगा कोहरा, IMD ने जारी की चेतावनी
उत्तर भारत (North India) में ठंड के साथ कोहरे का कहर बढ़ने वाला है. कई इलाकों में दो-तीन दिन घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने 18 दिसंबर से फिर बारिश की चेतावनी जारी की है.
लद्दाख के द्रास में पारा शून्य डिग्री से 27.2 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया. (Dna)
लद्दाख के द्रास में पारा शून्य डिग्री से 27.2 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया. (Dna)
उत्तर भारत (North India) में ठंड के साथ कोहरे का कहर बढ़ने वाला है. कई इलाकों में दो-तीन दिन घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने 18 दिसंबर से फिर बारिश की चेतावनी जारी की है. पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरने के साथ मैदानी इलाकों में पारा काफी नीचे आ गया है.
लद्दाख के द्रास में पारा शून्य डिग्री से 27.2 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया, वहीं जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान (-)10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. 18 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों समेत बिहार, झारखंड, राजस्थान और पूर्वोत्तर के कई राज्य कोहरे की चपेट में हैं.
मप्र में ठंड बढ़ी, स्कूलों के समय बदले
ओले की बरसात झेल चुके मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों को मौसम विभाग की ये सूचना परेशान कर सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि 18 दिसंबर के बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर ओला गिरने का दौर आ सकता है. तब तक प्रदेश भर का तापमान गिरा रहेगा. लेकिन इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे का असर बना रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि एक सिस्टम तैयार हो रहा है, जिससे मध्य प्रदेश के आसमान पर बादल आ सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजस्थान में शीत लहर
सर्द हवाओं ने पूरे राजस्थान को अपनी गिरफ्त में ले रखा है. सोमवार सुबह राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
सुबह छाएगा घना कोहरा
स्काई-मेट वेदर का भी कहना है कि मैदानी इलाकों में सुबह घना कोहरा पड़ सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्द हवाओं के साथ मध्यम कोहरे की स्थिति हो सकती है. देश के पूर्वी और उत्तर पूर्वी राज्यों, खासकर दक्षिणी झारखंड में ट्रफ अब कमजोर पड़ गई है जबकि नगालैंड और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कायम है. इससे अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम और नगालैंड में हल्की बारिश हो सकती है.
03:38 PM IST