बिगड़ेगा मौसम! आ सकता है 'चक्रवाती तूफान', अगले 24 घंटे में भारी बारिश-आंधी की संभावना
प्री-मॉनसून सीजन में देश के पूर्वी राज्यों में 'कालबैसाखी' (Kal Baisakhi) यानी नोर्वेस्टर (Nor'westers) का कहर देखने को मिलता है. इसकी वजह से अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है.
आशंका जताई गई है कि 1 मई से तीन मई के बीच चक्रवाती तूफान आ सकता है.
आशंका जताई गई है कि 1 मई से तीन मई के बीच चक्रवाती तूफान आ सकता है.
भारत में एक बार फिर मौसम (Weather) का हाल बिगड़ता सकता है. पूर्वी राज्यों (Eastern India) में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटों में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जमकर बाद बरस सकते हैं. अगले एक हफ्ते तक बारिश-तूफान का सिलसिला जारी रह सकता है. यही नहीं देश में 'चक्रवाती तूफान' का खतरा मंडरा रहा है. Skymet के मुताबिक ये तूफान मई महीने में देश में दस्तक दे सकता है. बंगाल की खाड़ी से उठने वाला तूफान से सबसे ज्यादा मुसीबत ओडिशा और उसके आस-पास के राज्य के लिए हो सकती है. आशंका जताई गई है कि ये चक्रवाती तूफान 1 मई से तीन मई के बीच आ सकता है.
कालबैसाखी का खतरा
स्काईमेट के मुताबिक, प्री-मॉनसून सीजन में देश के पूर्वी राज्यों में 'कालबैसाखी' (Kal Baisakhi) यानी नोर्वेस्टर (Nor'westers) का कहर देखने को मिलता है. इसकी वजह से अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है. Skymet के मुताबिक, मौसम जब काल बन जाए तब उसे 'कालबैसाखी' कहते हैं. इससे भारत और बांग्लादेश के इलाके प्रभावित होते हैं. इस दौरान हवाएं उग्र होती हैं और तूफान के रूप में आती है. हवाओं में नमी बढ़ने की वजह से ऐसा होता है, इसकी वजह से 'बवंडर' बनता है.
तेज आंधी के साथ बारिश होने की आशंका
अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की आशंका है. ये बारिश का ये दौर अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. अनुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, उत्तरी प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक में तेज बारिश हो सकती है. वहीं, राजस्थान के भागों में धूलभरी आंधी के साथ छिटपुट बारिश के आने की आशंका है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
IMD ने भी जारी की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD का कहना है कि 1 मई से 8 मई तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आंधी-पानी का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहने के आसार बन रहे हैं. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं की वजह से सोमवार तक यहां बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके कारण बारिश का सिलसिला देश के कई राज्यों में जारी रहेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
दक्षिण भारत में भी होगी बारिश
IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों में कर्नाटक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, मध्यप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं.
11:16 AM IST