Weather Update: फिर होगी बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 मार्च से मौसम के तेवर फिर तल्ख रहेंगे. ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों में भी मौसम लगातार करवट बदल रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों में भी मौसम लगातार करवट बदल रहा है.
उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी का दौर अभी नहीं थमा है. आधा मार्च बीतने पर भी मौसम ठंडा बना हुआ है. हर हफ्ते हो रही बारिश और बर्फबारी से सर्द हवाएं चल रही हैं. ओलावृष्टि से किसानों की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है. अब अनुमान है कि एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन उसके बाद मौसम फिर अपने तेवर बदलेगा. भारत के कई राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि होने के आसार हैं. छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 मार्च से मौसम के तेवर फिर तल्ख रहेंगे. ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है. 21 मार्च तक मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहेगा. तापमान में भी गिरावट आने के आसार हैं. पहाड़ों में बर्फबारी होने से शीत लहर चलने की भी संभावना है.
बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों में भी मौसम लगातार करवट बदल रहा है. एक तरफ जहां निचले क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं, पहौड़ों में बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तराखंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार से फिर बर्फबारी और बारिश के आसार बन रहे हैं. 2015 के बाद यह पहला मौका है जब उत्तराखंड में इस मौसम में भी बर्फबारी हो रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
4 दिनों तक मौसम का हाल
- 17 मार्च- विदर्भ में अलग-अलग जगह पर गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि हो सकती है. इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
- 18 मार्च- मध्य प्रदेश (पूर्व), विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर बारिश, ओलावृष्टि होने के आसार हैं. यहां 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं, ओडिशा और झारखंड में बिजली गिरने के साथ हल्की और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.
- 19 मार्च- छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चलने के आसार हैं. वहीं, ओडिशा और बिहार में हल्की बारिश हो सकती है.
- 20 मार्च- छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश, ओलावृष्टि होने की संभावना है. 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. ओडिशाऔर बिहार में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
दिल्ली में बढ़ेगा तापमान
दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि बारिश ज्यादा तंग नहीं करेगी. अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 18-19 मार्च तक अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के आसार हैं. वहीं, 20- 21 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिलेगा. इसकी वजह से हल्की बारिश भी होने के आसार हैं. हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान लगातार बढ़ेगा और मार्च अंत दिल्ली का तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
11:45 AM IST