Weather Update: मौसम में एक बार फिर होगा बदलाव, बर्फबारी और बारिश के बने आसार
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव के चलते जम्मू और कश्मीर (Jammu and kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगिट (Gilgit) - बाल्टिस्तान (Baltistan) और हिमांचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) में 18 फरवरी 2020 की रात से बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. ये एक्टिविटी 19 फरवरी 2020 को भी जारी रह सकती है.
मौसम में एक बार फिर होगा बदलाव (फाइल फोटो)
मौसम में एक बार फिर होगा बदलाव (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव के चलते जम्मू और कश्मीर (Jammu and kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगिट (Gilgit) - बाल्टिस्तान (Baltistan) और हिमांचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) में 18 फरवरी 2020 की रात से बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. ये एक्टिविटी 19 फरवरी 2020 को भी जारी रह सकती है.
मौसम में होगा ये बदलाव
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि एक और पश्चिमी विक्षोभ 20 फरवरी से जारी हो रहा है. इस दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बन रहा है. इसके प्रभाव के चलते अरब सागर से काफी मात्रा में नमी आएगी. मैसम में इस बदलाव के चलते 20 और 21 को फरवरी 2020 को दिल्ली (Delhi), चंड़ीगढ (Chandigadh), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. पहाड़ी राज्यों में कुछ ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी होने की भी संभावना बनी हुई है.
इन राज्यों में होगी बर्फबारी
हिमांचल प्रदेश (Himanchal pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में 21 फरवरी 2020 को कुछ जगहों पर अच्छी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. तेज हवाओं और मौसम में इस बदलाव से हवा में कुछ ठंड बढ़ेगी.
TRENDING NOW
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. हवा में काफी नमी रहेगी. सुबह के समय हल्का कोहरा रहा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
05:06 PM IST