‘बुलबुल’ से पश्चिम बंगाल भारी तबाही, अब तक 50,000 करोड़ रुपये का नुकसान
Cyclone Bulbul ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई है. इस तूफान से यहां 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
Cyclone Bulbul से पश्चिम बंगाल में छह लाख लोग प्रभावित हुए और पांच लाख से अधिक घरों को नुकसान हुआ है.
Cyclone Bulbul से पश्चिम बंगाल में छह लाख लोग प्रभावित हुए और पांच लाख से अधिक घरों को नुकसान हुआ है.
चक्रवात ‘बुलबुल’ (Cyclone Bulbul) ने पश्चिम बंगाल (West bengal) में भारी तबाही मचाई है. इस तूफान (Cyclone) से यहां 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इस चक्रवात (Cyclone Bulbul) की चपेट में आने से 9 लोग मारे गए हैं. बुधवार को ‘बुलबुल’ (Bulbul) प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करने के बाद पश्चिम बंगाल (West bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि कुदरत के इस कहर से सूबे में नुकसान का आंकड़ा पचास हजार करोड़ रुपए तक जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने आपदा में मारे गए जिले के पांच लोगों के परिजनों को 2.4-2.4 लाख रुपये के चेक प्रदान किए.
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने चक्रवात (Cyclone Bulbul) से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा, “जो कुछ भी मैंने देखा है उससे मुझे लगता है कि चक्रवात ने अत्यधिक तबाही मचाई है. अत्यधिक से मेरा मतलब वास्तव में बहुत अधिक है. कोलकाता और राज्य के अन्य स्थानों पर बैठे लोग तबाही का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे. मुझे लगता है कि पचास हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.”
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि जिन किसानों ने अपना नाम राज्य सरकार की फसल बीमा योजना में दर्ज कराया है उनके नुकसान की सौ प्रतिशत भरपाई की जाएगी.
देखें Zee Business LIVE TV
इस चक्रवात (Cyclone Bulbul) से छह लाख लोग प्रभावित हुए और पांच लाख से अधिक घरों को नुकसान हुआ है.
09:02 PM IST