Weather Report: आज तो हो गई बारिश, क्या कल भी भीगेगा दिल्ली-NCR? देशभर में घटा तापमान- जानिए अपने राज्य का हाल
Weather Report: ठंडी हवा चलने से लोगों को काफी राहत मिली है. मई महीने का एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन लू और भीषण गर्मी से निजात मिला है. जानिए इस हफ्त कैसा रहेगा मौसम का हाल.
Weather Report: दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में बेमौसम बरसात हुई है. इस वजह से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. बता दें, उत्तर भारत में बीते कई दिनों से ठंडी हवाएं और बारिश ने गर्मी से लगातार राहत दी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते दो दिन टेंपरेचर में बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन सोमवार को फिर अचानक मौसम ने रंग बदला. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई.
ठंडी हवा चलने से लोगों को काफी राहत मिली है. मई महीने का एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन लू और भीषण गर्मी से निजात मिला है. मौसम विभाग ने पहले ही वीकेंड में बारिश की संभावना जताई थी. वहीं आज यानि सोमवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा से लेकर गुरुग्राम, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली है.
कैसा रहेगा आज का मौसम?
IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखी जाएंगी. हालांकि, मैक्सीमम टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेटर 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. IMD की मानें तो 15 मई तक लू चलने की संभावना नहीं है.
हिमचाल के खूबसूरत नजारे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऊधर ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भी मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी से नजारा देखने लायक बन गया है. यहां के रोहतांग में अटल टनल के पास बर्फबारी होने से सैलानियों की मौज है. देखें अटल टनल के पास बर्फबारी के खूबसूरत नजारे.
#WATCH | Himachal Pradesh: Kullu receives fresh spell of snowfall.
— ANI (@ANI) May 8, 2023
Visuals from the South portal of Atal Tunnel in Rohtang. pic.twitter.com/Jf5GB7hbZC
कश्मीर में भी बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में भी मौसम सुहावना बना हुआ है. यहां के किश्तवाड़ जिले के माछिल इलाके में ताजा बर्फबारी के शानदार नजारे देखने को मिल रहे हैं.
#WATCH | Heavy snowfall witnessed in Machail area of Kishtwar district in Jammu & Kashmir pic.twitter.com/1CMVSfb1Sb
— ANI (@ANI) May 8, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:25 AM IST