ऑर्गेनिक फार्मिंग से महिलाओं को जोड़ा जाएगा, जैविक कृषि संस्कृति का होगा आयोजन
जैविक कृषि संस्कृति महोत्सव के पांचवे संस्करण का आयोजन 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स में किया जाएगा.
केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय महिला जैविक किसानों और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए एक महोत्सव का आयोजन करेगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश के 500 से अधिक महिला उद्यमी अनाज, चावल, दालें और कपड़ों जैसे जैविक उत्पादों के साथ आ रही हैं.
उन्होंने बताया कि इस कदम का उद्देश्य महिलाओं को जैविक संस्कृति को बढ़ावा देने और जैविक महिला किसानों और उद्यमियों को बढ़ावा देने में सशक्त बनाना है.
मेनका गांधी ने बताया, ‘यह मेरे लिए बहुत संतुष्टि का विषय है कि मंत्रालय के प्रयास से अंतत: जैविक उत्पादों के फायदे के बारे में जागरूकता फैलाने के अलावा नौकरियों के अवसर पैदा करने और किसानों को संपन्न बना के इन ग्रामीण महिलाओं के स्थानीय समुदायों और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है.’
We are coming up with the 5th edition of #WomenOfIndiaOrganicFest
— Maneka Gandhi (@Manekagandhibjp) October 19, 2018
I invite you to this #Organic Festival & would urge everyone to adopt #Organic Lifestyle.
📌IGNCA, Janpath Road, New Delhi
(Nearest Metro Station: Central Secretariat, gate no.2)
🗓️ Oct 26-Nov 4, 10 am to 10 pm pic.twitter.com/yzctUl917L
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महोत्सव के पांचवे संस्करण का आयोजन 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स में किया जाएगा.
(आईएनएनएस से)
05:19 PM IST