WATER ट्रेन से राजस्थान भेजा गया पीने का पानी, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग
राजस्थान के पाली जिले में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा. ऐसा जवाई बांध में पानी सूखने के कारण हो रहा है. जिले के सारे बांध खाली हो चुके हैं. जिस कारण पानी की आपूर्ति डेड स्टोरेज से की जा रही है.
इंडियन रेलवे की मदद से ट्रेन से पानी भेज रहा है. (Zee News)
इंडियन रेलवे की मदद से ट्रेन से पानी भेज रहा है. (Zee News)
राजस्थान के पाली जिले में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा. ऐसा जवाई बांध में पानी सूखने के कारण हो रहा है. जिले के सारे बांध खाली हो चुके हैं. जिस कारण पानी की आपूर्ति डेड स्टोरेज से की जा रही है. इस बीच, सरकार की ओर से इंडियन रेलवे की मदद से ट्रेन से पानी भेज रहा है. गुरुवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन से 10 मिलीयन लिटर पानी भेजा गया.
वाटर इंजीनियर ऑफिसर नीरज कुमार ने बताया कि रोजाना वहां 10 मिलीयन लीटर पानी भेजने की योजना है. ऐसा रोजाना दो बार में होगा. ऐसा करके हम जिले में रोजाना 30 लाख लीटर पानी पहुंचा देंगे. जिले के DM दिनेश कुमार ने कहा कि जिले में जब तक बारिश शुरू नहीं हो जाती तो तब तक पानी की सप्लाई की जाएगी.
क्यों पड़ा सूखा
शासन की ओर से पानी की उपबल्धता कम रहने के कारण डेड स्टोरेज से 96 घंटे के अंतराल में आपूर्ति हो रही है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी इस कारण पेयजल की आपूर्ति का काफी संकट काफी बढ़ गया है.
TRENDING NOW
जल्द मिलेगा पानी
वैसे पाली के एमपी पीपी चौधरी का दावा है कि पेयजल संकट से ग्रस्त पाली शहर की समस्या का निवारण हो जाएगा. चौधरी ने जवाई बांध में घटते जल स्तर पर जताई चिंता जताते हुए कहा कि वाटर ट्रेन शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. जिसमें शुरुआत में 30 टैंकर की रैक में 15 लाख लीटर पानी एक बार में पाली भेजा जाएगा.
टनल से भरेंगे पानी
उन्होंने कहा कि जवाई बांध के स्थाई समाधान के लिए साबरमती बेसिन पर टनल बनाकर दोबारा भरा जा सकता है. चौधरी को उम्मीद है जल्द इस योजना को जलशक्ति मंत्रालय मंजूरी दे देगा.
03:29 PM IST