UPSC Final Result: UPSC सिविल सेवा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा ने किया टॉप, लड़कियों ने मारी बाजी
UPSC Civil Services Final Result 2021 OUT: सोमवार को आयोग द्वारा रिजल्ट जारी किया गया है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट देखने का ये है आसान तरीका
रिजल्ट देखने का ये है आसान तरीका
UPSC Civil Services Final Result 2021 OUT: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट 2021 (Final Result 2021) की घोषणा कर दी. सोमवार यानी कि आज 30 मई को आयोग द्वारा रिजल्ट जारी किया गया है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पीडीएफ के जरिए उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर सकते हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक श्रुति शर्मा समेत अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला टॉप तीन में शामिल रही. श्रुति शर्मा रैंक वन हासिल करने में सफल रही. दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला रही हैं. बता दें कि बिजनौर के धामपुर की रहने वाली श्रुति शर्मा दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं. इसके अलावा उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से भी पढ़ाई की है.
UPSC declares 2021 Civil Services Exam results
— ANI (@ANI) May 30, 2022
Shruti Sharma, Ankita Agarwal and Gamini Singla secure top three ranks, respectively pic.twitter.com/b0x9N0IomU
मेंस एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू 5 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक आयोजित किया गया था. जिसके बाद अब इसके फाइनल रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. इससे पहले आयोग द्वारा 17 मार्च को सिविल सेवा (मेंस) परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित किया गया था. नीचे दिए गए सिंपल स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
रिजल्ट देखने का ये है आसान तरीका
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां अब एकपीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार उम्मीदवार के नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं. इसे चेक करने के बाद उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं. इस रिजल्ट के माध्यम से यूपीएससी कुल 712 पदों को भरने का काम करेगी.
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
04:35 PM IST