अपनी मांगों को लेकर किसानों का दिल्ली कूच आज, यूपी बॉर्डर पर पुलिस फ़ोर्स तैनात
किसानों को रोकने के लिए यूपी गेट और नोएडा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. नेशनल हाइवे से दिल्ली की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर और रास्ते पर बैरिकेट लगा कर रास्ता बंद कर दिया गया है.
भारतीय किसान संगठन के बैनर तले हजालों किसानों की पदयात्रा 11 सितंबर को सहारनपुर से शुरू हुई थी जो नोएडा (Noida) पहुंच चुकी है.
भारतीय किसान संगठन के बैनर तले हजालों किसानों की पदयात्रा 11 सितंबर को सहारनपुर से शुरू हुई थी जो नोएडा (Noida) पहुंच चुकी है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लगी दिल्ली (Delhi) की सीमाएं इस समय छावनी बनी हुई हैं. यूपी के हजारों किसान (farmers) अपनी तमाम मांगों को लेकर आज शनिवार को दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. किसान पैदल ही दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. किसान दिल्ली में न घुस पाएं इसके लिए यूपी से लगने वाली सभी सीमाओं पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
भारतीय किसान संगठन के बैनर तले हजालों किसानों की पदयात्रा 11 सितंबर को सहारनपुर से शुरू हुई थी जो शुक्रवार को नोएडा (Noida) पहुंच गई थी. किसान अपनी मांगों को लेकर किसान घाट पहुंचने के टारगेट को लेकर निकले हैं. किसानों को रोकने के लिए वाटर कैन, फायर ब्रिगेड, रैपिड एक्शन फ़ोर्स समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
किसानों का कहना है कि वो पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उनसे बात करने तक को कोई नहीं आया. इसलिए अब उनके पास किसान घाट तक यात्रा निकालने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. इसलिए वे किसान घाट पहुंच कर ही दम लेंगे.
TRENDING NOW
किसानों को रोकने के लिए यूपी गेट और नोएडा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. नेशनल हाइवे से दिल्ली की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर और रास्ते पर बैरिकेट लगा कर रास्ता बंद कर दिया गया है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
दिल्ली पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. दिल्ली के अंदर जाने वाले रास्तों को सील कर दिया है और रैपिड एक्शन फ़ोर्स के समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं.
किसान नेता पूरन सिंह ने बताया कि कृषि मंत्रालय के साथ किसानों की बातचीत नाकाम हो जाने के बाद दिल्ली की तरफ कूच करने के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा था. वे चाहते हैं कि उनकी मांगों की तरफ देश का ध्यान जाए. उन्होंने कहा कि किसान शनिवार सुबह अपने ट्रेक्टरों में बैठक कर दिल्ली की तरफ चलेंगे.
02:47 PM IST