यूक्रेन संकट: भारतीयों को लाने में अब IAF संभालेगा मोर्चा, पीएम ने दिया आदेश, तैनात हो सकता है C-17 विमान
Ukraine crisis: भारतीय वायुसेना, यूक्रन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाए जा रहे आपरेशन गंगा (Operation Ganga) नाम से इस अभियान के तहत, कई सी-17 विमान (IAF C-17 aircraft) तैनात कर सकती है.
भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन से भारतीयों की किसी भी तरीके से सुरक्षित निकासी के लिए वह तैयार है.
भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन से भारतीयों की किसी भी तरीके से सुरक्षित निकासी के लिए वह तैयार है.
Ukraine crisis indian students: यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामक सैन्य कार्रवाई को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए वायुसेना को मोर्चे पर जुट जाने को कहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना, यूक्रन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाए जा रहे आपरेशन गंगा (Operation Ganga) नाम से इस अभियान के तहत, कई सी-17 विमान (IAF C-17 aircraft) तैनात कर सकती है.
भारतीय वायुसेना के विमान तैयार
खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायु सेना (indian air force) ने अपने विमान तैयार रखे हैं ताकि आदेश मिलते ही निकासी अभियान में शामिल हुआ जा सके. यूक्रेन में फंसे (Ukraine crisis) भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए शुरू किए गए अभियान में और तेजी लाते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने भारतीय वायु सेना से इस अभियान में शामिल होने को कहा है. इससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारत लाया जा सकेगा.
दूसरे देशों के बॉर्डर से निकाले जा रहे छात्र
गौरतलब है कि 24 फरवरी को रूस की तरफ से हमला करने के बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के चलते भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी उसकी (यू्क्रेन की) सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है. भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन से भारतीयों की किसी भी तरीके से सुरक्षित निकासी के लिए वह तैयार है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सी-17 विमानों का इस्तेमाल राहत कार्यों के दौरान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में इस्तेमाल किया जाता है. करीब 300 लोग इसमें सवार हो सकते हैं. यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार की ओर से ‘‘ऑपरेशन गंगा’’ चलाया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि निकासी अभियान में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायुसेना से इस अभियान का हिस्सा बनने को कहा है.
दूतावास ने ट्वीट किया
संकट के मद्देनजर लोगों को निकालने के साथ-साथ, भारतीय वायुसेना के विमान मानवीय सहायता संबंधी सामान पहुंचाने के लिए भी काम करेंगे. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को छात्रों सहित सभी भारतीयों को उपलब्ध ट्रेन या किसी दूसरे माध्यम से आज तत्काल कीव छोड़ने का सुझाव दिया है. दूतावास ने ट्वीट किया, कीव में भारतीयों के लिये सलाह... छात्रों सहित सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे आज उपलब्ध ट्रेन या किसी दूसरी उपलब्ध माध्यम के जरिये तत्काल कीव छोड़ दें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
प्रधानमंत्री मोदी ने चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंच कर भारतीयों को सुरक्षित एवं सुगम तरीके से निकालने में समन्वय करने की जिम्मेदारी दी है. इसके तहत, केंद्रीय मंत्री वी के सिंह पोलैंड में, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया में, हरदीप पुरी हंगरी में जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और माल्डोवा में समन्वय करेंगे.
11:35 PM IST