CSIR NET 2022: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
CSIR NET 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) अगले हफ्ते से नेट की परीक्षाएं (UGC NET Phase 2 Exam 2022) आयोजित करने जा रहा है. 20 से 30 सितंबर, 2022 तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी
CSIR NET 2022: सीएसआईआर नेट परीक्षा 2022 के लिए सिटी स्लिप जारी कर दिए गए हैं. ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 की परीक्षा देने वाले छात्र एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से सीएसआईआर नेट 2022 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप को वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 सितंबर 2022 को अधिकारिक वेबासाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. यह परीक्षा 20-30 सितंबर के बीच होगी.
दो सिफ्ट में होगी परीक्षा
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 परीक्षा का आयोजन दो सिफ्ट में किया जा रहा है. पहली सिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं, दोपहर सिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा के तीन भाग होंगे - सेक्शन ए, बी और सी. तीनों भागों में Objective Type और Multiple Choice Question शामिल होंगे. सबसे पहले अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशियन एण्ड प्लैनेट्ररी साइंसेस का पेपर आयोजित किया जाएगा और लास्ट में केमिकल साइंस का प्रश्न-पत्र जारी किया जाएगा.
क्या है यूजीसी नेट परीक्षा
UGC NET की परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है. ये परीक्षा जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित की जाती है. रिसर्च के क्षेत्र में जाने के लिए उम्मीदवारों को जेआरएफ क्लियर करना होगा.
ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप
- आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
- CSIR NET 2022 city Intimation Slip पर क्लिक करें.
- अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि पासवर्ड के रूप में डालें.
- उसके बाद सिटी स्लिप आपके स्क्रीन पर नजर आएगा.
- कैंडिडेट उसे डाउनलोड कर, एक प्रिंट अपने पास रख लें.
हेल्प डेस्क
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा शेड्यूल या परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्र एनटीए से संपर्क कर सकते हैं. एनटीए ने इसके लिए ई-मेल और फोन नंबर जारी किए हैं.
ई-मेलः csirnet@nta.ac.in
फोनः 011-40759000 और 011-692277
01:03 PM IST