UGC Four Year Course: अब तीन साल के बजाय चार साल में मिलेगी ‘ऑनर्स’ की डिग्री, यूजीसी ने तय किए नए नियम
UGC Four Year Course: UGC ने उच्च शिक्षा संस्थानों में चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स (एफवाईयूपी) के नियम तैयार कर लिए हैं. इन्हें जल्द से जल्द जारी कर दिया जाएगा.
UGC Four Year Course: अब तीन साल के बजाय चार साल में मिलेगी ‘ऑनर्स’ की डिग्री, यूजीसी ने तय किए नए नियम
UGC Four Year Course: अब तीन साल के बजाय चार साल में मिलेगी ‘ऑनर्स’ की डिग्री, यूजीसी ने तय किए नए नियम
UGC Four Year Course: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के उच्च शिक्षा संस्थानों में चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स (एफवाईयूपी) के नियम तैयार कर लिए हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार तैयार किए गए ‘चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम और क्रेडिट फ्रेमवर्क’ के मसौदे को सोमवार को जारी किए जाने की संभावना है. इस योजना में 2023-24 सत्र में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी ही नहीं, जो तीन साल के ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला ले चुके हैं, उन्हें भी चार साल की डिग्री लेने का मौका मिल सकता है.
फोर ईयर कोर्स के रेगुलेशन को लेकर तैयारी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार ने बताया कि एफवाईयूपी अपनाने वाली यूनिवर्सिटी 2023-24 सत्र से फर्स्ट सेकंड के साथ-साथ थर्ड ईयर के विद्यार्थियों को भी नई योजना के दायरे में लाने का मौका दे सकती हैं. इसका फैसला संबंधित यूनिवर्सिटी की अकादमिक और कार्यकारी काउंसिल करेगी. फोर ईयर कोर्स के रेगुलेशन को लेकर तैयारी कर ली गई है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) चेयरमैन का कहना है कि चार साल के कोर्स में सिर्फ पहली बार दाखिला लेने वालों को मौका मिलेगा तो इसके नतीजे चार साल बाद मिलेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मल्टीपल एंट्री और एग्जिट ऑप्शन
चेयरमैन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप योजना का मसौदा तैयार किया गया है. फोर ईयर कोर्स के हर प्रोग्राम में विद्यार्थियों के पास मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का विकल्प रहेगा. अंडरग्रेजुएट कोर्स में एक साल पूरा करने वालों को सर्टिफिकेट मिलेगा. दो साल की पढ़ाई पर डिप्लोमा मिलेगा. तीन साल और 6 सेमेस्टर पूरा करने वालों को बैचलर डिग्री, जबकि चार साल की पढ़ाई पूरी करने पर बैचलर डिग्री के साथ ऑनर्स और रिसर्च डिग्री मिलेगी.
160 क्रेडिट पूरा करने पर मिलेगी डिग्री
मसौदे में कहा गया है, अगर छात्र अपने research expertise के लिए जाना चाहते हैं, तो उन्हें अपने चार साल के पाठ्यक्रम में एक research project शुरू करनी होगी. इससे उन्हें research expertise के साथ ऑनर्स की डिग्री मिलेगी. फिलहाल छात्रों को तीन साल के स्नातक कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद ऑनर्स डिग्री मिलती है. छात्र 120 क्रेडिट (अकादमिक घंटों की संख्या के माध्यम से मापा जाता है) पूरा होने पर तीन साल में स्नातक डिग्री और 160 क्रेडिट पूरा होने पर चार साल में स्नातक ऑनर्स की डिग्री मिलेगी.
09:01 AM IST