Cyclone Biparjoy अभी कहां है? Real-Time Satellite से आप भी ट्रैक कर सकते हैं Location, स्पीड और कितना खतरनाक है
Cyclone Biparjoy: Biparjoy से जुड़ी ताजा जानकारी और हर पल की अपडेट को ट्रैक करने के लिए आप नीचे दी गई वेबसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं.
Cyclone Biparjoy: एक तूफान जो इन दिनों सभी के लिए आफत बना हुआ है. इसके आने की खबर ने सभी को खौफ में डाल दिया है. इस चक्रवाती तूफान (Cyclone Storm) का नाम 'Biparjoy' है. तेजी से भारत की ओर बढ़ रहा ये तूफान गुजरात के तट से टकराएगा. इससे पहले ही गुजरात के कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सौराष्ट्र और कच्छ जिलों के तटीय इलाकों के लिए गंभीर चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है. इसकी तैयारी के लिए गुजरात में NDRF, SDRF, BSF और आर्मी के साथ मरीन की टीमें तैनात की गई हैं. पूर्वी और पश्चिमी कच्छ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ऐसे में सभी को अलर्ट रहने की बहुत जरूरत है. इसके लिए हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बता रहे हैं, जिसकी हेल्प से आप आसानी से चक्रवात को घर बैठे ट्रेक कर सकते हैं.
Zoom Earth
Zoom Earth एक ऐसी वेबसाइट है, जहां पर आप Cyclone Biparjoy की हर एक्टिविटी को आसानी से मॉनिटर कर सकते हैं. इसमें आपको Cyclone की Satellite Image और Animation देखने को मिलेगी. इसके अलावा उन क्षेत्रों को भी आप आसानी से ट्रेक कर सकते हैं, जहां ये तूफान पहुंचने वाला है. इस वेबसाइट पर आपको Air, Temperature और Pressure से जुड़ी डीटेल्स भी मिल जाएंगी.
ये भी पढ़ें: खतरनाक तूफान Biparjoy का मतलब क्या है? किस देश ने रखा नाम? जानिए सबकुछ
Rainviewer
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस Rainviewer वेबसाइट के जरिए आप किसी भी तूफान की प्रोग्रेस को ट्रेक कर सकते हैं. इसमें आपके उन जगहों की डीटेल्स मिलेंगी, जहां तूफान ने जबरदस्त तबाही मचाई हुई है. इसके अलावा, उन क्षेत्रों के बारे में भी पता चलेगा, जहां तूफान दस्तक देने वाला है.
Cyclocane.com
Cyclocane.com ऊपर बताई गई वेबसाइट की तरह ही अपडेट देती है. इसके जरिए आप किसी भी तूफान (Cyclone storm) को ट्रेक कर सकते हैं. यानि कि अगर आप इस वेबसाइट में जाकर Biparjoy के बारे में सर्च करेंगे, तो ये वेबसाइट आपको सीधा Biparjoy Storm Tracker पर ले जाएगी.
ये भी पढ़ें: Biparjoy से पहले किस तूफान ने मचाई थी सबसे ज्यादा तबाही
SkyMet
SkyMet वेबसाइट यूजर्स को Weather update के साथ-साथ तूफान का भी अपडेट देता है. इसके अलावा, ये साइट यूजर को मौसम बिगड़ने और तूफान के आने का अलर्ट भी देती है.
Biparjoy क्या है? (What is Biparjoy?)
'Biparjoy' का मतलब डिजास्टर यानी 'आपदा' (Disaster) है. Biparjoy नाम बांग्लादेश का दिया हुआ है. बता दें, ये सभी नाम यूं ही नहीं रखे जाते. इन तूफानों के नाम WHO (World Meteorological Organisation) की गाइडलाइन्स में रखे जाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:14 PM IST