Jun 12, 2023, 11:49 PM IST

Biparjoy से पहले किस तूफान ने मचाई थी सबसे ज्यादा तबाही

Mohini Bhadoria

पूर्वी पाकिस्तान के बांग्लादेश बनने से लगभग सालभर पहले एक ऐसा तूफान आया था, जिसमें लाखों लोग मारे गए थे. उस तूफान का नाम 'भोला' था.

इस तूफान को 'द ग्रेट भोला' भी कहा जाता है. इसे अब तक का सबसे 'खतरनाक' और 'जानलेवा' तूफान कहा जाता है, क्योंकि ये अपने साथ भयंकर तबाही लेकर आया था.

खतरनाक और जानलेवा तूफान

8 नवंबर 1970 को ये तूफान बंगाल की खाड़ी में बनना शुरू हुआ था और 12-13 नवंबर को पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) के तट से टकराया था.

कब आया था ये तूफान?

ये तूफान इतना शक्तिशाली था कि इसकी वजह से समंदर में 20 फीट ऊंची लहरें उठने लगी थीं. लगभग 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं.

कितना शक्तिशाली था ये तूफान?

इसका कोई आधिकारिक और सटीक आंकड़ा नहीं है. (WMO) ने इस तूफान में 3 से 5 लाख लोगों की मौत होने का अनुमान लगाया है.

इस तूफान में कितने लोग मारे गए?

बांग्लादेश का 35% इलाका समुद्र से 6 मीटर यानी 20 फीट से भी कम ऊंचाई पर है. इसका 20% इलाका हर साल बाढ़ में डूब जाता है. साथ ही इसका 575 किलोमीटर का तटीय इलाका, इसे आसानी से तूफानों का शिकार बना देता है.

कैसे हुआ इतना नुकसान?

चिटगांव में मौसम केंद्र ने 144 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार की हवाओं को दर्ज किया था. 45 मिनट बाद हवाओं की रफ्तार 222 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई थी.

कितना खतरनाक था ये तूफान?

तूफान की वजह से आई भारी बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया. पश्चिम बंगाल और दक्षिणी असम में भी जोरदार बारिश हुई. दोनों ही राज्यों में बारिश की वजह से सैकड़ों घर और फसल बर्बाद हो गई थी.

भारत पर क्या हुआ था असर?