Jun 15, 2023, 07:16 PM IST

Biparjoy Cyclone: खतरनाक तूफान का मतलब क्या है? किस देश ने रखा नाम? जानें सबकुछ

Mohini Bhadoria

देश में चक्रवात Biparjoy ने दस्तक दे दी है. 15 जून को गुजरात तट से टकराएगा 'बिपोरजॉय'

'बिपरजॉय' का अर्थ डिजास्टर यानी 'आपदा' है.

'बिपरजॉय' का अर्थ

बिपरजॉय नाम बांग्लादेश का दिया हुआ है. 

किस देश ने रखा नाम?

दरअसल, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में जितने भी चक्रवात आते हैं, उनका नाम बारी-बारी से इस इलाके के देश रखते हैं, जो पहले से तय होता है. 

WMO के अनुसार, किसी विशेष भौगोलिक स्थान या पूरी दुनिया में एक समय में एक से अधिक चक्रवात हो सकते हैं, जो कि एक हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक चल सकते हैं. ऐसे में किसी भी आपदा को सुविधाजनक बनाने में किसी भ्रम से बचने के लिए हर चक्रवात को अलग नाम दिया जाता है. 

क्यों रखा जाता है चक्रवातों का नाम?

Alphabetically नामों की लिस्ट तैयार की जाती है. एक बार किसी नाम का प्रयोग हो जाने के बाद उसे दोबोरा नहीं दोहराया जाता. चक्रवात के नाम में अधिकतम 8 अक्षर हो सकते हैं. कोई भी नाम किसी भी सदस्य देश के लिए अपनामजनक नहीं होना चाहिए. 

क्या है नाम देने का नियम?

15 जून को गुजरात तट से टकराएगा 'बिपोरजॉय', गुजरात में मांडवी के पास से गुजरेगा, जिसकी 125-135 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी की आशंका है. गुजरात के एक दर्जन जिलों में तेज बारिश, आंधी का अलर्ट. कच्छ, सौराष्ट्र इलाके के लिए मौसम विभाग की चेतावनी. 

बिपरजॉय तूफान का अलर्ट