देश या विदेश में करें नए साल का इस्तकबाल, टूर ऑपरेटर्स दे रहे हैं शानदार ऑफर्स
अगर आप नए साल का इस्तकबाल विदेश में करना चाहते हैं तो दुबई में चार रात और 5 दिन का टूर पैकेज 40 हजार रुपये प्रति व्यक्ति में उपलब्ध है.
आप किसी टूर ऑपरेटर्स से अच्छा पैकेज लेकर 4-5 दिन छुट्टियों के साथ नए साल को यादगार बना सकते हैं.
आप किसी टूर ऑपरेटर्स से अच्छा पैकेज लेकर 4-5 दिन छुट्टियों के साथ नए साल को यादगार बना सकते हैं.
2018 साल समाप्त होने जा रहा है और नए साल का स्वागत करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. बहुत से लोग ऐसे हैं जो देश में ही अपने घर से दूर किसी सुंदर जगह पर या फिर विदेश में नए साल का जश्न मानते हैं. और घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं है, ऐसे में अगर साल पुरा होता है और नए साल का स्वागत करना हो तो जश्न तो बनता है. घूमने-फिरने के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों ने अपना टूर पैकेज भी प्लान कर लिया है. अगर आपने नहीं किया है तो हम आपको बता रहे हैं किस तरह आप सस्ता और अच्छा पैकेज लेकर 4-5 दिन छुट्टियों के साथ नए साल को यादगार बना सकते हैं.
तमाम टूर ऑपरेटर्स ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने लिए बहुत ही किफायती पैकेज ऑफर कर रहे हैं.
विदेश में मनाएं नए साल का जश्न
अगर आप नए साल का इस्तकबाल विदेश में करना चाहते हैं तो दुबई में चार रात और 5 दिन का टूर पैकेज 40 हजार रुपये प्रति व्यक्ति में उपलब्ध है. इसमें ब्रेकफास्ट, डिनर, होटल और साइट सीन शामिल हैं. आप दोहा (कतर) में नया साल मनाना चाहते हैं तो यहां के लिए 4 रात और 5 दिन का पैकेज 30,000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से उपलब्ध है. बैंकॉक के लिए यही पैकेज 35,000 रुपये में मिल रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह तो बात हो गई विदेश की लेकिन, कोई अपने देश में ही घूमना चाहता है तो उनके लिए भी टूर ऑपरेटर्स ने कई ऑफर्स पेश किए हैं. गोवा के लिए अहमदाबाद से और देश के बड़े शहरों से प्रति व्यक्ति 15,000 का टूर पैकेज है. इसमें 3 रात और 4 दिन के लिए ब्रेकफास्ट, डिनर और होटल, एयर टिकट शामिल हैं.
गुजरात के लिए शानदार ऑफर्स
अहमदाबाद से दमन और दीव के लिए प्रति व्यक्ति 20,000 रुपये का पैकेज है. इसमें 3 रात्रि, 4 दिन और होटल ब्रेकफास्ट, डिनर, साइट्स शामिल हैं. अगर आप गुजरात में आना चाहते हैं और यहां अहमदाबाद से गिर के जंगलों में शेर की दहाड़ सुनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 3 दिन के पैकेज के लिए 15,000 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप कच्छ का रण उत्सव करना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति 28,000 रुपये का पैकेज है. इसमें एक रात्रि और 2 दिन की यात्रा शामिल है.
इसके अलावा अगर आप दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी देखना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति आपको महज 6,400 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें दो रात्रि और 3 दिन शामिल हैं, लेकिन आपको सीधे स्पॉट पर पहुंचना होगा.
अक्षर ट्रेवल्स के चेयरमैन मनीष शर्मा ने बताया कि देश और विदेश के सस्ते टूर ऑफर हो रहे हैं. इनमें देश और विदेश के कई टूरिस्ट स्पॉट शामिल हैं. मनीष शर्मा ने बताया कि अगर आप कुछ समय पहले अपना पैकेज बुक कराते हैं तो आपको पैकेज में अच्छी-खासी छूट मिल जाती है. ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का कहना है कि इस साल ईयर एन्ड टूर पैकेज लेने वाले टूरिस्ट में 15 फीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है.
(अहमदाबाद से केतन जोशी की रिपोर्ट)
03:38 PM IST