महामारी का कहर- पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमित 5 हजार पार, करीब 1 लाख पॉजिटिव
देश में कोरोना से पीड़ितों के ठीक होने की दर दूसरे देशों के मुकाबले अच्छा है. भारत में कोविड-19 (Covid-19) मरीजों का रिकवरी रेट (Recovery Percentage) 38.29 प्रतिशत है.
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को देशभर में 31 मई 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है.(रॉयटर्स)
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को देशभर में 31 मई 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है.(रॉयटर्स)
Coronavirus Update: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस महामारी (Coronavirus in India) से संक्रमित मामलों की संख्या अब एक लाख के करीब पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के कुल 5,242 नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या तेजी से बढ़कर 96169 हो गई हैं. जिसमें 36,824 लोग ठीक हो चुके हैं और फिलहाल देशभर में 56316 एक्टिव मामले हैं, यानी जिनका इलाज अभी चल रहा है. इस महामारी से अब तक भारत में कुल 3,029 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं. बीते 24 घंटों पर अगर गौर करें तो देश में कोरोनावायरस से 157 मौतें भी हुईं.
एक उम्मीद भरी खबर यह है कि देश में कोरोना से पीड़ितों के ठीक होने की दर दूसरे देशों के मुकाबले अच्छा है. भारत में कोविड-19 (Covid-19) मरीजों का रिकवरी रेट (Recovery Percentage) 38.29 प्रतिशत है.
TRENDING NOW
(रॉयटर्स)
दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या
दुनिया में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. अब यह आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य के मुताबिक, कोविड-19 मरीजों की संख्या 47,58,857 दर्ज की गई है. हालांकि कोरोनावायरस महामारी से दुनिया में ठीक होने वालों की संख्या का आंकड़ा 17,88,547 है और कुल हुई मौत की संख्या 3,14,618 हो गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लॉकडाउन भारत में आगे बढ़ा
कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को देशभर में 31 मई 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है. 17 मई को लॉकडाउन 3.0 खत्म हो गया था. अब लॉकडाउन 4.0 में सरकार ने नए गाइडलाइन तय किए हैं, हालांकि इस बार सरकार ने राज्यों को चीजें तय करने के लिए छूट दी है. 18 मई से फिर शुरू हुए इस लॉकडाउन में काफी हद तक पाबंदियां पहले की तरह ही हैं.
11:51 AM IST