बॉक्स ऑफिस पर चला 'Thappad', पहले वीकेंड में कलेक्शन पहुंचा 14 करोड़ के पार
Thappad Box Office Collection: शुक्रवार को रिलीज हुई तापसी पन्नी (Taapsee Pannu) की मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के बाद से हर दिन मूवी का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है.
मूवी ने अबतक कुल 14.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
मूवी ने अबतक कुल 14.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
Thappad Box Office Collection: शुक्रवार को रिलीज हुई तापसी पन्नी (Taapsee Pannu) की मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के बाद से हर दिन मूवी का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. पहले दिन मूवी ने सिर्फ 3 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, लेकिन शनिवार और रविवार को मूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब तक मूवी का कुल कलेक्शन 14.66 करोड़ रुपए का हो चुका है. आइए आपको मूवी के पहले वीकेंड के कलेक्शन के बारे में बताते हैं-
तरण आदर्श ने किया ट्वीट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, मूवी ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 3.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, दूसरे दिन शनिवार को मूवी का कलेक्शन 5.05 करोड़ रुपए रहा है. इसके अलावा रविवार को मूवी का कलेक्शन 6.54 करोड़ रुपए का रहा है. यानी मूवी ने अबतक कुल 14.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
#Thappad has decent weekend... #Delhi, #NCR, #Mumbai contribute, compensate for the non-performance beyond metros... Healthy growth on Day 3 is a plus... Important to put up respectable numbers on weekdays... Fri 3.07 cr, Sat 5.05 cr, Sun 6.54 cr. Total: ₹ 14.66 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2020
मेट्रो सिटी में बढ़ रहा कलेक्शन
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि फिल्म की कमाई में इजाफा तो हुआ है मगर फिल्म को बॉक्स ऑफिस की दौड़ में बने रहने के लिए लगातार अच्छी कमाई करनी होगी. तरण के मुताबिक फिल्म ने वीकेंड में ठीक-ठाक कमाई की है. फिल्म को मेट्रो सिटीज में ज्यादा देखा गया है मगर फिल्म छोटे शहरों में ज्यादा कमाई नहीं कर रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
50 करोड़ का कर सकती है कारोबार
इसके अलावा पहले दिन के आंकड़ों को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि तापसी पन्नू की फिल्म इस हफ्ते में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. तापसी पन्नू की 'थप्पड़ (Thappad)' को फिल्म समीक्षक काफी पसंद कर रहे हैं.
मूवी का बजट
मूवी के बजट की बात करें तो थप्पड़ पर लगभग 22 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इस फिल्म को भारत में 2300 से ज्यादा और ओवरसीज में 400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. थप्पड़ में तापसी पन्नू, पवैल गुलाटी के अलावा माया सराओ, रत्ना पाठक, तनवी आजमी, कुमुद मिश्रा, गीतिका वैद्य, राम कपूर और दीया मिर्जा लीड रोल में हैं। फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मूवी की कहानी
इस मूवी में तापसी, अमृता के रोल में नजर आ रही हैं. इसके अलावा विक्रम (पावेल गुलाटी) के रुप में दिखाई दे रहे हैं. अमृता एक हाउसवाइफ होती हैं और विक्रम एक अच्छी जॉब कर रहा होता है, लेकिन तभी दोनों की जिंदगी में एक ऐसी घटना होती है कि दोनों की जिंदगी एक अलग मोड़ ले लेती है. एक पार्टी में विक्रम गुस्से में अमृता को थप्पड़ मार देता है और अपने इसी थप्पड़ के कारण अमृता की सेल्फ रिस्पेक्ट हर्ट हो जाती है और वह अपने पति से तलाक ले लेती हैं.
05:59 PM IST