Tejas Fighter Jet: दुनियाभर में बढ़ रही भारत के देसी लड़ाकू विमान की डिमांड, अब अर्जेंटीना ने भी तेजस में दिखाई दिलचस्पी
Tejas Fighter Jet: दक्षिण अमेरिकी देश में अर्जेंटीना (Argentina) ने भारत के स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान को अपनी एयर फोर्स में शामिल करना चाहता है. शुक्रवार को भारत ने अर्जेंटीना की तेजस विमान में रूचि की खबर को स्वीकार भी किया है.
Tejas Fighter Jet: दुनियाभर में बढ़ रही भारत के देसी लड़ाकू विमान की डिमांड, अब अर्जेंटीना ने भी तेजस में दिखाई दिलचस्पी (IAF)
Tejas Fighter Jet: दुनियाभर में बढ़ रही भारत के देसी लड़ाकू विमान की डिमांड, अब अर्जेंटीना ने भी तेजस में दिखाई दिलचस्पी (IAF)
Tejas Fighter Jet: दक्षिण अमेरिकी देश में अर्जेंटीना (Argentina) ने भारत के स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान को अपनी एयर फोर्स (Argentina Air Force) में शामिल करना चाहता है. शुक्रवार को भारत ने अर्जेंटीना की तेजस विमान में रूचि की खबर को स्वीकार भी किया है. बताते चलें कि भारत के केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर अभी हाल ही में दो दिन के अर्जेंटीना दौरे पर गए थे और इसी दौरान अर्जेंटीना ने मेड इन इंडिया तेजस को अपनी वायु सेना में शामिल करने को लेकर दिलचस्पी जाहिर की. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंटियागो कैफिएरो (Santiago Cafiero) के साथ मीटिंग के दौरान एस. जयशंकर ने रक्षा, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के रणनीतिक क्षेत्रों में चल रहे दोनों देशों के बीच सहयोग की समीक्षा की.
विदेश मंत्री ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से भी की थी मुलाकात
एस. जयशंकर और सैंटियागो कैफिएरो ने संयुक्त रूप से दोनों देशों के बीच संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) की अध्यक्षता की. यात्रा के दौरान जयशंकर ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति डॉ. अल्बर्टो फर्नांडीज से भी मुलाकात की.
भारत और अर्जेंटीना की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों देशों ने रक्षा, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के रणनीतिक क्षेत्रों में चल रहे अपने-अपने सहयोग की समीक्षा की है और आपसी लाभ के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. इसके साथ ही भारत और अर्जेंटीना ने साल 2019 में रक्षा सहयोग समझौते पर किए गए हस्ताक्षर को लेकर डिफेंस सेक्टर में सहयोग बढ़ाने पर भी अपनी-अपनी सहमति व्यक्त की.
भारत से तेजस खरीदने के लिए लाइन में खड़े हैं ये देश
TRENDING NOW
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में अर्जेंटीना से पहले और भी कई देश दिलचस्पी दिखा चुके हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, कोलंबिया, फिलीपींस और मलेशिया जैसे देश भी शामिल हैं. मलेशिया को लेकर तो ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि ये जल्द से जल्द भारत से तेजस खरीदना चाहता है. बताते चलें कि तेजस कई अत्याधुनिक तकनीक और खूबियों से लैस है, जिसकी वजह ये कई देश इस भारतीय लड़ाकू विमान को अपनी-अपनी वायु सेनाओं में शामिल करना चाहते हैं.
01:54 PM IST