Tata Steel का परफॉर्मेंस रहा है ऐतिहासिक, लेकिन बेस्ट आना अभी बाकी: एन चंद्रशेखरन
चंद्रशेखरन ने संस्थापक जमशेतजी नसरवानजी टाटा को 183वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि टाटा समूह इस दशक के दौरान देश में टाटा स्टील की मौजूदा उत्पादन क्षमता को दो करोड़ टन से बढ़ाकर चार करोड़ टन करने के लिए प्रतिबद्ध है.
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (Tata sons chairman N Chandrasekaran) ने गुरुवार को कहा कि टाटा स्टील (Tata Steel) का प्रदर्शन 'ऐतिहासिक' रहा है लेकिन अभी सर्वश्रेठ आना बाकी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, चंद्रशेखरन ने संस्थापक जमशेतजी नसरवानजी टाटा को 183वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि टाटा समूह इस दशक के दौरान देश में टाटा स्टील की मौजूदा उत्पादन क्षमता को दो करोड़ टन से बढ़ाकर चार करोड़ टन करने के लिए प्रतिबद्ध है.
टाटा स्टील की सराहना
खबर के मुताबिक, टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि टाटा स्टील (Tata Steel) का इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. उत्पादन और वित्तीय प्रदर्शन के मामले में कंपनी का प्रदर्शन ऐतिहासिक है. उन्होंने कोविड महामारी के चलते वैश्विक स्तर पर लगे लॉकडाउन के दौरान 'कई मोर्चों' को भुनाने के लिए टाटा समूह और विशेष रूप से टाटा स्टील की सराहना की.
On the occasion of our Founder Jamsetji Nusserwanji Tata’s 183rd birth anniversary, Tata Sons Chairman N. Chandrasekaran offers his tribute to the legend in Jamshedpur. #LegendLivesOn #JNTata #ThisIsTata pic.twitter.com/D7x5nvtr4O
— Tata Group (@TataCompanies) March 3, 2022
कर्मचारियों की भूमिका को सराहा
चंद्रशेखरन ने यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि टाटा समूह आप सभी (कर्मचारियों) के समर्थन से यहां पंहुचा है और यह बेहद संतोषजनक है. टाटा स्टील (Tata Steel) इस दौरान कई मोर्चों पर आगे बढ़ी, चाहे फिर वह कर्मचारियों की सुरक्षा हो या फिर जमशेदपुर के नागरिकों को महामारी के दौरान सबसे अच्छी सहायता.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टाटा स्टील ने नीलाचल इस्पात निगम को खरीदा
टाटा स्टील (Tata Steel) ने हाल ही में अपनी क्षमता का परिचय देते हुए नीलाचल इस्पात निगम को खरीद लिया. सरकारी कंपनी नीलाचल इस्पात निगम के विनिवेश (Disinvestment) के लिए 3 बड़ी बोलियां मिली थीं. फाइनल बिड टाटा स्टील (Tata Steel) के हाथ लगी. कंपनी को हाल की तिमाही में जोरदार प्रॉफिट भी हुआ है.
11:00 PM IST