IPL 2022: बल्ले से करता है कमाल, कप्तानी में बुरा हाल, फिर भी IPL का सबसे महंगा कप्तान बना यह खिलाड़ी
TATA IPL 2022 Captains Salary details: फाफ डु प्लेसिस को नीलामी के दौरान आरसीबी की टीम ने सात करोड़ में खरीदने का काम किया था.
बतौर कप्तान ऐसा रहा है राहुल का रिकॉर्ड. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
बतौर कप्तान ऐसा रहा है राहुल का रिकॉर्ड. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
TATA IPL 2022 Captains Salary details: आईपीएल का आगाज बस चंद दिनों में होने जा रहा है. 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच इस लीग का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस बार दस टीमों के बीच आईपीएल ट्रॉफी के लिए जंग होनी है. दस टीमों के कप्तानों की घोषणा भी कर दी गई है. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा सभी टीमों की कमान भारतीय खिलाड़ियों के हाथों में है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डु प्लेसिस को इस साल के लिए अपना कप्तान घोषित किया है. इस सीजन के सबसे महंगे कप्तान केएल राहुल हैं जिनका रिकॉर्ड बतौर कप्तान आईपीएल में बेहद खराब रहा है. वहीं सबसे सस्ते कप्तान आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस हैं. फाफ डु प्लेसिस को नीलामी के दौरान आरसीबी की टीम ने सात करोड़ में खरीदने का काम किया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बतौर कप्तान ऐसा रहा है राहुल का रिकॉर्ड
आईपीएल 2020 और 2021 में उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स की हर बार आठ टीमों में छठे नंबर पर रही. दोनों सीजन में टीम ने छह-छह मैच जीते और आठ-आठ हारे. इसके अलावा भारत के लिए भी कप्तानी करते हुए उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. ऐसे में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने ऑक्शन से पहले ही केएल राहुल को 17 करोड़ देकर अपना कप्तान घोषित कर दिया था, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राहुल इस साल अपनी कप्तानी में कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं.
जानिए किस टीम के कप्तान को मिल रहे हैं कितने पैसे
चेन्नई के कप्तान - एमएस धोनी - 12.5 करोड़ (सैलरी)
आरआर कप्तान - संजू सैमसन - 14 करोड़ (सैलरी)
PBKS कप्तान - मयंक अग्रवाल - 12 करोड़ (सैलरी)
डीसी कप्तान- ऋषभ पंत- 16 करोड़ (सैलरी)
एमआई कप्तान - रोहित शर्मा - 16 करोड़ (सैलरी)
केकेआर कप्तान- श्रेयस अय्यर 12.25 करोड़ (सैलरी)
आरसीबी कप्तान - फाफ डु प्लेसिस - 7 करोड़ (सैलरी)
SRH कप्तान - केन विलियमसन - 14 करोड़ (सैलरी)
जीटी कप्तान - हार्दिक पांड्या - 15 करोड़ (सैलरी)
एलएसजी कप्तान - केएल राहुल - 17 करोड़ (सैलरी)
04:47 PM IST