दिल्ली सहित उत्तर भारत में गर्मी से मिलेगी राहत, रविवार को हो सकती है बारिश
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को तेज गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने कल धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने रविवार को धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है (फोटो- पीटीआई).
मौसम विभाग ने रविवार को धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है (फोटो- पीटीआई).
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को तेज गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने कल धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सामान्य है. आर्द्रता 36 फीसदी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिन के उत्तरार्ध में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान लगाया है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने रविवार को धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली शहर के लिए मौसम संबंधी आधिकारिक आंकड़ा प्रदान करने वाली सफदरजंग वेधशाला ने शुक्रवार को अधिकतम तापामन 43.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
दूसरी ओर गुजरात में अगले 48 घंटों के दौरान तीव्र चक्रवात वायु के तेजी से कमजोर होने की संभावना है, हालांकि यह पूर्वोत्तर अरब सागर में निम्न दवाब क्षेत्र के रूप में फिर से सक्रीय हो सकता है. इसके चलते पूर्वोत्तर अरब सागर के भागों में 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवाएं जारी रहेगी. हालांकि तटीय गुजरात के भागों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के अनुमान हैं, जो 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकता है. इसके बाद यह प्रणाली धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान, चक्रवात वायु धीरे-धीरे तटीय गुजरात की ओर बढ़ेगा और 17 जून तक वायु के प्रभाव से दक्षिण पश्चिम गुजरात के तटीय भागों जैसे पोरबंदर, द्वारका ओखा और जामनगर में अच्छी बारिश के आसार हैं. वायु के असर से उत्तर-मध्य भारत में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.
04:29 PM IST