गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया 80,650 करोड़ का भुगतान, बनाया नया रिकॉर्ड
योगी सरकार ने गन्ना किसानों (Sugarcane farmers) को पिछले 33 महीनों में रिकार्ड 80,650 करोड़ रुपये का गन्ना किसानों को भुगतान किया है. सरकार के इस कदम से सभी गन्ना किसान काफी खुश हैं.
पिछले 33 महीनों में रिकार्ड 80,650 करोड़ रुपये का गन्ना किसानों को भुगतान किया है. (Reuters)
पिछले 33 महीनों में रिकार्ड 80,650 करोड़ रुपये का गन्ना किसानों को भुगतान किया है. (Reuters)
योगी सरकार (Yogi government) में गन्ना किसानों के लिए राहत की खबर है. योगी सरकार ने गन्ना किसानों (Sugarcane farmers) को पिछले 33 महीनों में रिकार्ड 80,650 करोड़ रुपये का गन्ना किसानों को भुगतान किया है. सरकार के इस कदम से सभी गन्ना किसान काफी खुश हैं. योगी सरकार ने किसानों का भुगतान करके नया रिकॉर्ड बनाया है.
किसानों के बकाया का किया भुगतान
बता दें कि मौजूदा सरकार ने तीन सालों में 658 फीसदी का भुगतान कर दिया है. सरकार के इस फैसले से सभी किसान काफी खुश हैं. बता दें कि योगी सरकार 2017 से 2019 के कार्यकाल में सबसे ज्यादा भुगतान किया है. सरकार इस बार देश में चीनी उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहन दे रही है.
बढ़ेगी भुगतान की राशि
सरकार ने इस सीजन में अब तक करीब 3659 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. सरकार के इस कदम से देश के सभी किसान काफी खुश हैं. बता दें कि अभी पेराई का पूरा सत्र बाकी है. जैसे-जैसे पेराई की मात्रा बढ़ेगी भुगतान भी बढ़ेगा. सरकार ने कहा है कि पेराई की मात्रा बढ़ने पर हम भुगतान की राशि को भी बढ़ा देंगे.
TRENDING NOW
अब तक हुआ इतना भुगतान
अभी तक इस सीजन में सिर्फ 316.60 लाख टन गन्ने की पेराई हुई है. वर्ष 2018-19 और 2017-18 में क्रमश: 1031.67 एवं 11111.90 लाख टन गन्ने की पेराई हुई थी. 2015 और 2016 की तुलना में पिछले दो साल की तुलना में करीब 154 फीसद अधिक गन्ने की पेराई हुई थी. पिछले सरकार की तुलना में मिलों की संख्या भी 117 से बढक़र 119 हो गयी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सरकार ने किसानों को किया खुश
आपको बता दें कि योगी सरकार समय-समय पर देश के किसानों को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाती रहती है. हाल ही में सरकार ने किसानों के बकाया का भुगतान करके सभी लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है.
05:24 PM IST