'सरकारी की नीतियों से चीनी की कीमतें स्थिर, किसानों को समय पर मिल रहा भुगतान'
Sugarcane Farmers: शुगर सेक्टर के लिए सरकार की नीतियों ने पिछले कुछ वर्षों में घरेलू बाजारों में चीनी की खुदरा कीमतों में स्थिरता और गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया है.
Sugarcane Farmers: शुगर सेक्टर के लिए सरकार की नीतियों ने पिछले कुछ वर्षों में घरेलू बाजारों में चीनी की खुदरा कीमतों में स्थिरता और गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही. अधिकारी ने कहा कि सरकार की नीति सुसंगत बनी हुई है, देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए नीतियों को गतिशील और लचीला होना चाहिए क्योंकि गन्ने (Sugarcane) की फसल कृषि-जलवायु परिस्थितियों पर निर्भर करती है.
अधिकारी ने कहा, यह ध्यान रखना उचित है कि भारत में चीनी की कीमतें (Sugar Prices) स्थिर रही हैं, जबकि चीनी की वैश्विक कीमतों में अभूतपूर्व अस्थिरता देखी गई, जो वर्ष 2023 में 13 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. दूसरी ओर, 2022-23 सत्र और इससे पहले के सत्र के लिए किसानों का 99.9% गन्ना बकाया पहले ही चुकाया जा चुका है. अधिकारी ने कहा, चालू 2023-24 सत्र (अक्टूबर-सितंबर) का लगभग 84% गन्ना बकाया पहले ही चुकाया जा चुका है, किसानों का गन्ना बकाया ऐतिहासिक रूप से सबसे निचले स्तर पर है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: मखाना गोदाम बनाने के लिए ₹7.50 लाख दे रही ये सरकार, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
भारत दुनिया में चीनी का सबसे बड़ा उपभोक्ता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अधिकारी ने कहा कि भारत दुनिया में चीनी (Sugar) का सबसे बड़ा उपभोक्ता है और सरकार की पहली प्राथमिकता उपभोक्ताओं के लिए उचित मूल्य पर पर्याप्त चीनी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है और सत्र के अंत में पर्याप्त अंतिम स्टॉक भी रखना है. अधिकारी ने कहा, फिर, चीनी को एथेनॉल (Ethanol) के लिए भेज दिया जाता है और केवल अधिशेष चीनी के निर्यात की अनुमति दी जाती है. उन्होंने कहा कि निर्यात जून, 2022 से प्रतिबंधित है. अधिकारी ने कहा, यह वह सरकार है जिसने भारतीय किसानों और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा और उद्योग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार नीतियां सुनिश्चित की हैं.
एथेनॉल प्रोडक्टशन 4 गुना बढ़ा
इसके अलावा, अधिकारी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार का पेट्रोल (Petrol) के साथ एथेनॉल मिश्रण (EBP) कार्यक्रम काफी सफल रहा है और इसने चीनी क्षेत्र को संकट से बाहर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. देश में चीनी/शीरे से एथेनॉल उत्पादन (Ethanol Production) क्षमता 900 करोड़ लीटर से अधिक हो गई है, जो 10 साल पहले की क्षमता से चार गुना अधिक है. अधिकारी ने कहा, 10 साल पहले 12% एथsनॉल मिश्रण की उपलब्धि अकल्पनीय थी, केवल 1.5% मिश्रण के साथ भारत एथेनॉल उत्पादन और पेट्रोल में मिश्रण में शीर्ष देशों में शामिल हो गया. भारत वर्ष 2025 में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण हासिल करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: गांव में बिजनेस शुरू कर करें बंपर कमाई, सरकार देगी ₹12 लाख, ऐसे करें आवेदन
अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार राष्ट्रीय हित में गन्ना किसानों, उपभोक्ताओं और उद्योग के हितों को संतुलित करने के लिए प्रतिबद्ध है. हाल ही में, भारतीय चीनी मिल संघ (ISMA) ने गन्ने के रस/बी-हेवी शीरे के माध्यम से एथेनॉल मैन्युफैक्चरिंग के लिए 17 लाख टन के ‘डायवर्जन’ के बाद मार्केटिंग ईयर 2023-24 के लिए लगभग 323 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान लगाया है. मार्केटिंग ईयर 2022-23 के दौरान गन्ना रस और बी-भारी शीरे से एथेनॉल (Ethanol) बनाने के लिए 38 लाख टन चीनी के उपयोग के साथ शुद्ध चीनी उत्पादन 328.2 लाख टन रहा.
FRP में बढ़ोतरी
इस महीने की शुरुआत में, इस्मा ने सितंबर में समाप्त होने वाले मार्केटिंग ईयर में चीनी (Sugar) के सकल उत्पादन के अपने अनुमान को 9.5 लाख टन बढ़ाकर 340 लाख टन कर दिया. पिछले वर्ष कुल चीनी उत्पादन 366.2 लाख टन था. पिछले महीने, केंद्र सरकार ने अक्टूबर, 2024 से शुरू होने वाले 2024-25 सत्र के लिए उचित और लाभकारी मूल्य FRP (गन्ना उत्पादकों को मिलों द्वारा दी जाने वाली न्यूनतम कीमत) को 25 रुपये बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया था.
06:46 PM IST