सोनिया गांधी को सांस लेने में हो रही तकलीफ! गंगा राम अस्पताल में कराया गया भर्ती, प्रियंका गांधी भी हैं साथ
Sonia Gandhi admitted to hospital: सांस लेने में तकलीफ के बाद सोनिया गांधी को गंगा राम अस्पताल (Ganga Ram Hospital) में भर्ती कराया गया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Sonia Gandhi admitted to hospital: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को नियमित जांच के लिए बुधवार को गंगा राम अस्पताल (Ganga Ram Hospital) में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सोनिया गांधी के साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को सांस संबंधी संक्रमण की समस्या है, जिससे सांस लेने में दिक्कत आ रही है.
राहुल गांधी दिल्ली लौटकर जाना हाल
सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी की सेहत मंगलवार से खराब है, यही वजह है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) मंगलवार शाम उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में सात किलोमीटर पैदल चलकर दिल्ली लौट आए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
उत्तर प्रदेश के बागपत के मवीकलां में रात रुकने के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार सुबह छह बजे फिर शुरू हुई. हालांकि, प्रियंका गांधी यात्रा के फिर से शुरू होने पर राहुल गांधी के साथ शामिल नहीं हुईं.
04:08 PM IST