भारत के किसानों को मौसम की मार से महफूज रखेगी लंदन की Skyline Partners
कृषि क्षेत्र में बीमा को लेकर अभी जागरुकता की कमी है. बीमा के अभाव में देश में हर साल लाखों की किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
लंदन की प्रसिद्ध बीमा कंपनी स्काईलाइन पार्टनर्स अब जल्द भी भारत में कदम रखने जा रही है. खराब मौसम की मार झेलने वाले किसानों को यह कंपनी सुरक्षा मुहैया कराने का काम करेगी. स्काईलाइन पार्टनर्स अपनी शुरूआत कृषि बीमा में करने जा रही है. कंपनी ने 2019 से भारत में अपना कारोबार शुरू करने की घोषणा की है.
कंपनी के संस्थापक गेटिन जॉन्स और लॉरेंट साबटी ने बताया कि उनकी कंपनी ने पिछले कुछ ही सालों में बीमा क्षेत्र में दुनिया के कई देशों का विश्वास हासिल किया है. उन्होंने बताया कि भारत में बीमा क्षेत्र की असीम संभावनाएं और उनकी कंपनी यहां के किसानों को सस्ता सुरक्षा कवच मुहैया कराएगी.
उन्होंने बताया कि उनका मकसद दुनिया के अनर्जित बाजार को प्रोफेशनल तरीके से किफायती बीमा प्रदान करना है. स्काईलाइन के संस्थापक लंदन के मेयर के साथ जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल में भारत के दौरे पर आ रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका कारोबार विश्वास का कारोबार है और भरोसे के इस बिजनेस को साथ वह भारत से जुड़ने जा रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्काईलाइन पार्टनर्स कंपनी का प्रौद्योगिकी संचालित मौसम बीमा वैश्विक स्तर पर सुरक्षा के गेप को भरने का काम करेगा. स्काईलाइन पार्टनर्स को वनएडेंट का सपोर्ट मिला हुआ है. वनएडेंट के सीईओ डेविड हिल ने कहा कि उनके पास तकनीक का एक मजबूत नेटवर्क है और उनकी कंपनी निश्चित ही बीमा उद्योग में एक गेम चेंजर की भूमिका अदा करेगी. उन्होंने कहा कि वे उनके निवेश और प्लेटफार्म, दोनों ही बीमा कंपनी के बाजार को तोड़ने का काम करेंगे.
02:36 PM IST