उत्तर भारत में जारी है कड़ाके की ठंड, Delhi-NCR में बारिश ने बढ़ाई परेशानी
Weather Alert Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन में शीत लहर (Cold Wave) का कहर बढ़ सकता है. साथ ही तामपान में भी कमी दर्ज की जाएगी.
दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है.
दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है.
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में ठंड (Cold) का कहर जारी है. आज (शनिवार) सुबह दिल्ली (Delhi) के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे और तेज ठंड पड़ने के आसार हैं. दिल्ली के गाजीपुर, जनपथ, यूपी बॉर्डर से लगे नोएडा समेत कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में शनिवार को बारिश (Rain) होने का अनुमान जताया था. उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान में कड़ाके की ठंड के साथ ही घना कोहरा भी पड़ रहा है.
अभी राहत की उम्मीद नहीं
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली (Delhi) में 2 से 5 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है. वहीं कड़ाके की ठंड का सितम भी फिलहाल जारी रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में तापमान (Temperature) नीचे जाएगा. 03 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर (Cold Wave) चलेगी.
अगले 2 दिन में शीत लहर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन में शीत लहर (Cold Wave) का कहर बढ़ सकता है. तामपान में कमी दर्ज की जाएगी और लोग गलन महसूस करेंगे. उत्तर प्रदेश में कोहरा छाए रहने के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सर्दी के इस सीजन में सबसे कम था.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
11:42 AM IST