अगस्त में नहीं पड़ी इतनी गर्मी, पारा पहुंचा 38.1 डिग्री, दिल्ली-NCR में फिर से होगी बारिश
दिल्ली-NCR समेत समूचे उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी फिर से शुरू हो गई है. बुधवार को तापमान बढ़कर 38.1 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में शुक्रवार से बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
अगस्त में तापमान में इतनी बढ़ोतरी 4 साल बाद देखने को मिली है. (Dna)
अगस्त में तापमान में इतनी बढ़ोतरी 4 साल बाद देखने को मिली है. (Dna)
दिल्ली-NCR समेत समूचे उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी फिर से शुरू हो गई है. बुधवार को तापमान बढ़कर 38.1 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में शुक्रवार से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. लेकिन अगस्त में तापमान में इतनी बढ़ोतरी 4 साल बाद देखने को मिली है. मौसम विभाग ने 24 घंटों के अंदर हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है.
यूपी में उमस भरी गर्मी
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बादलों की आवाजाही बरकार रहेगी. तापमान और उमस अधिक होने के कारण अचानक गरज वाले बादल बन सकते हैं और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में चमक के साथ बारिश की आसार बन रहे है. जबकि पूर्वी उप्र के तराई वाले इलाके में हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है.
एमपी के कई हिस्सों में भारी बारिश
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आसमान पर बादलों का डेरा होने के साथ ही हवा चल रही है.
TRENDING NOW
बुधवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे. इस दौरान कहीं बारिश हुई तो कहीं धूप भी निकली. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दवाब का क्षेत्र आगे बढ़ने से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में उमस भरी गर्मी
बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं, लेकिन वातावरण में नमी की अधिकता के कारण उमस भरी गर्मी की स्थिति बनी हुई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों में राज्य में भारी बारिश की उम्मीद नहीं है.
हालांकि, कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं. इस दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
09:20 AM IST