सरकारी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका; महंगा कर दिया लोन, जानें कितना भरना होगा ब्याज
MCLR Hike: बैंक ने MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.05% की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी 3 महीने और 1 साल के टेन्योर पर की गई है.
UCO Bank MCLR Hike: सरकारी बैंक यूको बैंक (UCO Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है. बैंक ने 10 जून से अपना MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड आधारित दरें बढ़ा दी हैं. बैंक ने MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.05% की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी 3 महीने और 1 साल के टेन्योर पर की गई है. अब बैंक की ओर से अधिकतम लेंडिंग रेट 8.90% हो गई है.
कितनी बढ़ी ब्याज दर?
बैंक ने ओवरनाइट और एक महीने लेंडिंग रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. ओवरनाइट और एक महीना के टेन्योर लेंडिंग रेट क्रमश: 8.10% और 8.30% पर स्थिर है. वहीं, तीन महीने का एमसीएलआर 5 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 8.50% हो गया है. 6 महीने का एमसीएलआर में कोई चेंज नहीं हुआ है और यह 8.70% पर बरकार है. 1 साल के टेन्योर पर दर को 8.85% से बढ़ाकर 8.90% कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Railway PSU पर आई बड़ी खबर; मिल सकता है ₹156.47 करोड़ का ऑर्डर, 6 साल में 120% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कब से लागू होंगी नई ब्याज दरें?
ये नई ब्याज दरें 10 जून, 2024 से लागू हो जाएंगी. बता दें कि इसके पहले सरकारी बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी की है. बैंक ने 3 महीने से लेकर 3 साल तक की अवधि के लिए एमसीएलआर दरों में बदलाव किया है. नई दरें 1 जून 2024 से प्रभावी हो गई हैं. वहीं, इंडियन बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी है.
ये भी पढ़ें- Defence PSU को मिल सकता है बड़ा ऑर्डर, शेयर ने लगाई लंबी छलांग, 1 साल में दिया 167% रिटर्न
07:35 AM IST