PM मोदी ने की दान की अपील, यह रहा SBI का अकाउंट नंबर
कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के मद्देनजर लोगों को मदद पहुंचाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने पीएम केयर्स फंड (PM-CARES Fund) बनाया है, जिसमें हर कोई दान कर सकता है.
इससे कोरोना वायरस को नियंत्रण में लाने के लिए चल रहे कार्यक्रमों पर खर्च में मदद मिलेगी. (Dna)
इससे कोरोना वायरस को नियंत्रण में लाने के लिए चल रहे कार्यक्रमों पर खर्च में मदद मिलेगी. (Dna)
कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के मद्देनजर लोगों को मदद पहुंचाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने पीएम केयर्स फंड (PM-CARES Fund) बनाया है, जिसमें हर कोई दान कर सकता है. PM मोदी ने Twitter पर इसका पूरा ब्योरा दिया है. इसमें कहा गया है कि फंड में कोई भी रकम दान की जा सकती है. इससे कोरोना वायरस को नियंत्रण में लाने के लिए चल रहे कार्यक्रमों पर खर्च में मदद मिलेगी.
SBI में है खाता
PM केयर्स फंड का खाता SBI में है. इसका अकाउंट नंबर 2121PM20202 है. एकाउंट का नाम PM CARES है. UPI ID pmcares@sbi है.
It is my appeal to my fellow Indians,
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020
Kindly contribute to the PM-CARES Fund. This Fund will also cater to similar distressing situations, if they occur in the times ahead. This link has all important details about the fund. https://t.co/enPvcqCTw2
पेंशन दान में देने को लिखा पत्र
उधर, EPS (इंप्लॉइज पेंशन स्कीम)-95 के पेंशन धारकों ने कोरोनावायरस की महामारी से निपटने के लिए अपनी एक दिन की पेंशन को स्वैच्छिक रूप से सरकारी खजाने में जमा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑल इंडिया ईपीएस-95 पेंशनर्स संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने पत्र में लिखा, "हालांकि ईपीएस-95 के पेंशन धारकों को बहुत मामूली पेंशन केवल 200 से 2500 रुपये मासिक मिल रही है, फिर भी वह अपनी एक दिन की पेंशन कोरोना महामारी से उपजे हालात को देखते हुए दान करना चाहते हैं." उन्होंने अपील की कि उनको इस महीने मिलने वाली पेंशन से एक दिन की पेंशन काट लिया जाए और उसे कोरोना महामारी की स्थिति को नियंत्रित करने में उपयोग किया जाए.
उन्होंने पत्र में लिखा, "हालांकि यह बहुत छोटी राशि है. लेकिन ईपीएस पेंशन धारकों के योगदान को रामसेतु बनाने के लिए किए गए छोटे-छोटे प्रयासों से जोड़कर स्वीकार किया जाए."
08:49 PM IST